Which team has won the most titles in Copa America?
कोपा अमेरिका वर्ल्ड फुटबॉल में सबसे लम्बे समय तक चलने वाला महाद्वीपीय टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत 1916 में हुई थी। इस टूर्नामेंट के 100 से ज्यादा सालों के दौरान इसमें कई सारे बदलाव और संशोधन देखने को मिले हैं। पहले इस टूर्नामेंट को दक्षिण अमेरिकी चैम्पियनशिप के नाम से जाना जाता था, लेकिन साल 1975 में इसका नाम बदलकर कोपा अमेरिका कर दिया गया। इस टूर्नामेंट को South American Football Confederation (CONMEBOL या CSF) द्वारा आयोजित कराया जाता है।

2016 में कोपा अमेरिका के इतिहास में पहली बार किसी गैर CONMEBOL देश में यह टूर्नामेंट खेला गया था। साल 2016 में यह टूर्नामेंट यूनाइटेड स्टेट्स की मेजबानी में खेला गया था, जो देश CONCACAF के अंतर्गत आता है। 2024 में भी यूएस ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। वर्तमान समय में इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेती हैं, जिसमें 10 देश CONMEBOL के अंतर्गत और 6 देश CONCACAF के अंतर्गत आती हैं।
बता दें कि, कोपा अमेरिका के इतिहास में आज तक कभी किसी गैर-CONMEBOL ने खिताब नहीं जीता है। CONCACAF देशों के मद्देनजर बात करें तो, मक्सिको का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है, क्योंकि उन्होंने एक बार फाइनल खेला है।
किस टीम ने सबसे ज्यादा बार कोपा अमेरिका का खिताब जीता है? | Which team has won the most titles in Copa America?

कोपा अमेरिका 2024 से पहले, 15-15 खिताबों के साथ अर्जेंटीना और उरूग्वे कोपा अमेरिका इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। अर्जेंटीना ने अपना पिछला खिताब 2021 में ब्राजील को हराकर जीता था, जबकि उरूग्वे को आखिरी बार 2011 में खिताबी जीत मिली थी।
बता दें कि, ब्राजील अब तक 9 बार कोपा अमेरिका का खिताब जीत चुका है और सबसे ज्यादा बार कोपा अमेरिका का खिताब जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अपना आखिरी खिताब 2019 में जीता था। इसके अलावा, चिली, पराग्वे और पेरू के पास 2-2 खिताब एवं बोलिविया और कोलंबिया के पास 1-1 खिताब हैं।

सबसे ज्यादा बार कोपा अमेरिका का खिताब जीतने वाली टीमें | Which team has won the most titles in Copa America?
- अर्जेंटीना – 15 (1921, 1925, 1927, 1929, 1937, 1941,1945, 1946, 1947, 1955, 1957, 1959, 1991, 1993, 2021)
- उरुग्वे – 15 (1916, 1917, 1920, 1923, 1924, 1926, 1935, 1942, 1956, 1959, 1967, 1983, 1987, 1995, 2011)
- ब्राजील – 9 (1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004, 2007, 2019)
- चिली – 2 (2015, 2016)
- पराग्वे – 2 (1953, 1979)
- पेरू – 2 (1939, 1975)
- बोलीविया – 1 (1963)
- कोलंबिया – 1 (2001)
Which team has won the most titles in Copa America?