Which player has won the most titles in Copa America?
साल 1916 में शुरू कोपा अमेरिका को 1975 तक साउथ अमेरिकन फुटबॉल चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था। इस टूर्नामेंट का आयोजन CONMEBOL द्वारा कराया जाता है, जिसमें CONMEBOL के अलावा CONCACAF के अंतर्गत आने वाली टीमें भी हिस्सा लेती हैं। इस टूर्नामेंट में CONMEBOLकी 10 टीमें और CONCACF की 6 टीमें हिस्सा लेती हैं।

साल 2016 में पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी किसी गैर-CONMEBOL ने की थी। उस साल वह टूर्नामेंट यूएस में खेला गया था, जबकि 2024 में भी यह टूर्नामेंट यूएस में ही खेला जा रहा है। इन दो टूर्नामेंटों के अलावा कभी किसी गैर-CONMEBOL ने इसकी मेजबानी नहीं की।
कोपा अमेरिका के इतिहास में अर्जेंटीना और उरूग्वे ने 15-15 खिताब जीते हैं। इसमें अब तक कभी किसी गैर-CONMEBOL देश ने एक भी खिताब नहीं जीता है। गैर-CONMEBOL देशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन मैक्सिको द्वारा किया गया है, क्योंकि वो एक बार फाइनल खेल चुके हैं।
किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक बार कोपा अमेरिका का खिताब जीता है? | Which player has won the most titles in Copa America?

भले ही कोपा अमेरिका में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में अर्जेंटीना और उरुग्वे दोनों बराबरी पर हैं, लेकिन यदि व्यक्तिगत रूप से खिताब जीतने वाले खिलाडियों की सूची देखें तो टॉप 5 की सूची में अर्जेंटीना का एक भी खिलाड़ी नहीं है, जो कि बेहद ही चौंकाने वाली बात है। कोपा अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाले खिलाडियों की सूची में उरुग्वे के खिलाडियों का एकतरफा दबदबा है।
बता दें कि, उरुग्वे ने 1916 से लेकर 1926 तक 6 बार खिताब जीता था, इसी के चलते उरुग्वे के एंजेल रोमानो सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाले खिलाडियों की सूची में पहले स्थान पर हैं, क्योंकि उन्होंने ये सभी टूर्नामेंट खेले थे।

सबसे अधिक बार कोपा अमेरिका का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी | Which player has won the most titles in Copa America?:
- एंजेल रोमानो (उरुग्वे) – 6 (1916, 1917, 1920, 1923, 1924, 1926)
- पास्कुअल सोम्मा (उरुग्वे) – 4 (1916, 1917, 1920, 1923)
- अल्फ्रेडो ज़िबेची (उरुग्वे) – 4 (1916, 1917, 1920, 1924)
- हेक्टर स्कारोने (उरुग्वे) – 4 (1917, 1923, 1924, 1926)
- जोस नासाज़ी (उरुग्वे) – 4 (1923, 1924, 1926, 1935)
Which player has won the most titles in Copa America?