FIH Pro League: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में खराब प्रदर्शन जारी रहा है। बीती रविवार रात को भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए संजय (तीसरे मिनट) और दिलप्रीत सिंह (36वें मिनट) ने गोल किए। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए टिम ब्रैंड (चौथे), ब्लैक गोवर्स (पांचवें) और कूपर बर्न्स (18वें मिनट) ने गोल किए।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मिली हार :-
एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का खराब प्रदर्शन जारी रहा है। इसके चलते हुए भारतीय टीम को एक मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इससे पहले भी भारतीय टीम को नीदरलैंड और अर्जेंटीना से हार मिल चुकी है। बेशक भारतीय टीम के ये सभी मुकाबले काफी करीबी रहे थे।

इसके अलावा इस मैच में भारतीय टीम के लिए संजय (तीसरे मिनट) और दिलप्रीत सिंह (36वें मिनट) ने गोल किए। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए टिम ब्रैंड (चौथे), ब्लैक गोवर्स (पांचवें) और कूपर बर्न्स (18वें मिनट) ने गोल किए। इस मैच में खेलते हुए भारतीय टीम ने काफी सकारात्मक शुरुआत करते हुए दबदबा बनाया था और खेल के तीसरे मिनट में ही संजय के गोल से बढ़त भी हासिल कर ली थी।

इस मैच में खेलते हुए भारत के लिए संजय ने शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर के रिबाउंड पर गोल किया। लेकिन भारतीय टीम के लिए यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह पाई। क्यूंकि इसके एक मिनट बाद ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी बराबरी का गोल दाग दिया। इस बार भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक, टिम ब्रैंड के प्रयास को रोकने में नाकाम रहे। इसके बाद मैच के पांचवें मिनट के बाद ही गोवर्स ने सर्कल के पास से गोल कर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिला दी।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया। क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के खेल के अगले कुछ मिनटों में चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिए। इसके बाद बर्न्स ने मैच के 18वें मिनट में गोल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3-1 से आगे कर दिया। वहीं इसके बाद भारतीय गोलकीपर पाठक ने कुछ शानदार बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को और बड़ी होने से रोक दिया। क्यूंकि उन्होंने खेल के 24वें मिनट में डेविस एटकिंसन के प्रयास पर कमाल का बचाव किया।

इसके बाद भारतीय टीम को मैच के 27 वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले थे। लेकिन तब भी भारतीय टीम इन दोनों मौकों पर एक भी गोल नहीं कर पाई। मैच के मध्य समय के बाद 36वें मिनट में शिलानंद लाकड़ा और अभिषेक की मदद से बनाये मौके को दिलप्रीत सिंह ने गोल में बदल कर मैच में भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की थी। लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय रक्षापंक्ति पर अपना दबाव बनाए रखा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को खेल के आखिरी 10 मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले। लेकिन भारतीय गोलकीपर ने तीनों मौकों पर अच्छा बचाव किया। इसके बाद अब भारतीय टीम आगामी 21 जून को बेल्जियम के खिलाफ मैच खेलने वाली है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।