Savita Punia: भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान और अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया का लक्ष्य इस साल होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर लगी हुई है। इसके अलावा इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया की नजरें एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर लॉस एंजिलिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालिफाई करने पर टिकी हुई हैं।
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर है भारत की नजर :-

इसके चलते हुए अब भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान और अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया का लक्ष्य इस साल होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर ही लगा हुआ है। वहीं इस बार उनकी नजरें एशियाड में स्वर्ण जीतकर साल 2028 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालिफाई करने पर भी लगी हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वह इस समय लॉस एंजिलिस ओलंपिक से आगे नहीं सोच रही हैं।
एशियाई खेलों में 3 बार पदक जीत चुकी हैं सविता :-
कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता और तीन बार एशियाई खेलों में पदक जीत चुकी सविता पुनिया ने कहा है कि अब मुझे लगने लगा है कि परिवार के साथ और समय बिताना है। क्यूंकि सभी को कभी न कभी रिटायर होना है। लेकिन मैं अपने अच्छे समय पर यह फैसला लेना चाहती हूं। इस बीच एशियाई खेल हो या 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक।

इसके अलावा अभी ओलंपिक में काफी समय बचा है तो मैं कुछ कह नहीं सकती हूं। इस समय मेरा पूरा फोकस शियाई खेलों पर है और अब मैं उससे आगे के बारे में नहीं सोच रही हूं। क्यूंकि मैं एशियाई खेलों के बाद संन्यास का फैसला लूंगी। इसके अलावा अगर हम वहीं से ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करते हैं तो बहुत अच्छा होगा ताकि हमें क्वालिफायर का दबाव नहीं झेलना पड़े।

इसके आगे सविता ने कहा कि, “मेरा अगला लक्ष्य एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है। मैं हमेशा लक्ष्य लेकर चलती हूं और एक समय में एक ही लक्ष्य मेरे जेहन में होता है। इस समय हमारी टीम काफी सक्षम है और मैं सीनियर खिलाड़ी होने के नाते हमेशा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इसके अलावा हमारे लिए विश्व कप क्वालिफायर भी काफी अहम है और उसके बाद नेशंस कप भी है। तभी तो यह पूरा साल हमारे लिए काफी अहम होने वाला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







