Friday, January 23

Junior Hockey Wold Cup 2025: जर्मनी ने हॉकी में फिर बड़ा कमाल कर दिखाया। जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में जर्मनी ने रोमांचक मुकाबले में स्पेन को हराकर खिताब जीता। चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए मैच में समय पूरी होने तक स्कोर 1-1 था। फिर मैच पेनल्टी शूटआउट में गया, जहां जर्मनी ने 3-2 से जीत हासिल की। यह जर्मनी का आठवां जूनियर वर्ल्ड कप खिताब है। स्पेन अभी भी अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश कर रहा है।

जर्मनी ने 8 वी बार जीता फाइनल का खिताब

13 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में जर्मनी ने अपना 10वां फाइनल खेला और अब वह सबसे अधिक 8 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है। जर्मनी इससे पहले 1982, 1985, 1989, 1993, 2009, 2013 और 2023 में चैंपियन बन चुकी है। स्पेन ने 2005 में रोटरडम और 2023 में भुवनेश्वर और राउरकेला में हुए टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से शुरू हुआ था और 10 दिसंबर को जर्मनी की फाइनल जीत के साथ समाप्त हुआ। सभी मैच चेन्नई और मदुरै में खेले गए।

पूरे मैच के दौरान बना रहा रोमांच

26वें मिनट में जस्टस वारवेग ने शानदार फील्ड गोल कर जर्मनी को बढ़त दिलाई। लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में स्पेन ने तुरंत जवाब दिया और निकोलस मुस्तारोस ने 33वें मिनट में गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। पहले क्वार्टर में स्पेन ने दबदबा बनाए रखा और 5 पेनल्टी कार्नर पाए, लेकिन उन्हें गोल में बदल नहीं सके। जर्मनी को भी 3 पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन कोई गोल नहीं हुआ।

भारत ने FIH में पहली बार जीता ब्रॉन्ज मेडल

ब्रॉन्ज मैच में भारत ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराया और पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले भारत 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीत चुका है। पाँचवें और छठे स्थान के मैच में बेल्जियम ने नीदरलैंड को शूटआउट में 4-3 से हराया, जबकि सातवें और आठवें स्थान के मैच में फ्रांस ने न्यूजीलैंड को 4-1 से हराया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर, SEO एक्सपर्ट और डिजिटल मीडिया स्पेशलिस्ट हूं। मुझे फीचर राइटिंग, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया कंटेंट प्रोडक्शन में काफी दिलचस्पी है। मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश से एम.ए. इन जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया की पढ़ाई की है। अपने करियर की शुरुआत सिद्धिविनायक टाइम्स में जूनियर हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में की और वर्तमान में ABC वर्ल्ड मीडिया में फीचर राइटिंग और स्पोर्ट्स कंटेंट क्रिएशन और गेमिंग कंटेंट क्रिएशन पर कार्यरत हूं। कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ मैं वर्डप्रेस वेबसाइट पर ऑन-पेज और ऑफ-पेज SEO, ग्राफिक डिजाइन (कैनवा), और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में भी कुशल हूं।

Leave A Reply

Exit mobile version