Bengaluru Bulls Full Squad 2025: प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 के ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स की टीम ने इस बार 14 खिलाड़ियों को खरीदा है। लेकिन इस बार बेंगलुरु की टीम में कोई बड़ा स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं है। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल और बेहतरीन टीमों में से एक है। क्यूंकि इस कबड्डी लीग की शुरुआत से ही यानि साल 2014 से ही इसके खिलाड़ियों ने अपने खेल से अलग छाप छोड़ी है।

इसके अलावा कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाली बेंगलुरु बुल्स की टीम का मालिकाना हक कोस्मिक ग्लोबल मीडिया के पास है। साल 2018-19 में इसके सीजन 6 को बेंगलुरु बुल्स की टीम ने जीता था। तब उन्होंने फाइनल में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा यह टीम अपने फैंस के बीच “गूली कनो” के नारे के साथ भी काफी मशहूर है।

बेंगलुरु बुल्स से खेल चुके है कई दिग्गज :-

इसके अलावा इस बेंगलुरु बुल्स टीम में परदीप नरवाल, सौरभ नांदल, पवन सहरावत और मंजीत जैसे बेहतरीन खिलाड़ी खेल चुके हैं। वहीं इस बार पीकेएल 12 के ऑक्शन से पहले इस टीम ने केवल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था। लेकिन इस बार हुए ऑक्शन में भी बेंगलुरु बुल्स टीम को कोई बड़ा स्टार खिलाड़ी नहीं मिला है।

Bengaluru Bulls team

वहीं इसके सीजन 6 और 7 में यह टीम अपने नाम के अनुसार खेली थी। तब इसने सभी टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।इसके बाद यह टीम सीजन 7 में खिताब नहीं जीत पाई थी। इसके अलावा अपने खेल और पवन सवरावत के वर्चस्व को शायद ही बुल्स का कोई फैन भूला होगा। तभी तो इसके पहले सीजन में यह टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

Bengaluru Bulls team

इसके बाद अगले सीजन में यह टीम उपविजेता रही थी। लेकिन सबसे बड़ा सीजन तो इस टीम के लिए सीजन 6 रहा था। क्यूंकि तब इस टीम ने पवन सहरावत की कप्तानी में अपना पहला कबड्डी का खिताब जीता था। लेकिन अब इस टीम में न पवन सहरावत हैं, न ही परदीप नरवाल है।

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी :-

अंकुश, योगेश बिजेंदर दहिया, संजय, अहमदरेज़ा असगरी, अलीरेज़ा मिर्ज़ियान, धीरज, मनीष, आकाश संतोष शिंदे, सचिन, साहिल सुहास राणे, शुभम बिताके, शुभम रहाटे, अमित सिंह ठाकुर और महिपाल।

रिटेन किए गए खिलाड़ी :-

चंद्रनायक एम, लकी कुमार, मंजीत और पंकज।

बेंगलुरु बुल्स की पूरी टीम :-

अंकुश, योगेश बिजेंदर दहिया, संजय, अहमदरेज़ा असगरी, अलीरेज़ा मिर्ज़ियान, धीरज, मनीष, आकाश संतोष शिंदे, सचिन, साहिल सुहास राणे, शुभम बिताके, शुभम रहाटे, अमित सिंह ठाकुर, चंद्रनायक एम, लकी कुमार, मंजीत, पंकज और महिपाल।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version