प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक प्रदीप नरवाल ने सोमवार को अचानक से बतौर खिलाड़ी कबड्डी से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 28 वर्षीय स्टार रेडर इस बार प्रो कबड्डी सीजन 12 के ऑक्शन में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए थे, जिसके बाद उन्होंने यह चौंकाने वाला फैसला लिया।
लाइव वीडियो में किया संन्यास का ऐलान
प्रदीप नरवाल ने स्पोर्ट्स कमेंटेटर सुनील तनेजा के साथ एक लाइव बातचीत में अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब वह बतौर कोच कबड्डी से जुड़े रहेंगे। उनके इस फैसले ने फैंस को चौंका दिया, क्योंकि वह अब भी उम्र के उस मोड़ पर थे जहां वो कुछ और साल खेल सकते थे।
प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल रेडर
प्रदीप नरवाल को प्रो कबड्डी लीग के इतिहास का सबसे खतरनाक रेडर माना जाता है। उन्होंने कुल 1801 रेड पॉइंट्स बनाए हैं, जो अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है। उन्होंने अपने करियर में 190 से ज्यादा मैच खेले और हर मैच में औसतन 9.47 रेड पॉइंट्स हासिल किए। उनका यह रिकॉर्ड आज भी किसी और खिलाड़ी के लिए छू पाना मुश्किल है। उनके नाम पर कई सुपर रेड्स और सुपर 10 भी दर्ज हैं।
पटना पाइरेट्स को दिलाई थी तीन खिताबी जीत
प्रदीप ने अपने करियर की शुरुआत पटना पाइरेट्स के साथ की थी और वहीं उन्हें स्टारडम मिला। उन्होंने इस टीम को लगातार तीन बार चैंपियन बनाया और प्रो कबड्डी इतिहास में पहली बार किसी टीम ने लगातार तीन खिताब जीते थे। इसके बाद वह सीजन 8 में यूपी योद्धा से जुड़े और फिर आखिरी बार 2024 में बेंगलुरु बुल्स की ओर से खेले।
हालिया प्रदर्शन रहा फीका
हालांकि, पिछले चार सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहे। यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए वह उस तरह का प्रभाव नहीं छोड़ पाए जिसके लिए वह जाने जाते थे। वह पिछले कुछ सीजन में रेड पॉइंट्स के मामले में टॉप 5 रेडर्स में भी जगह नहीं बना सके थे।
अब कोच की भूमिका में आएंगे नजर
संन्यास की घोषणा के दौरान प्रदीप नरवाल ने साफ किया कि वह अब खेल से अलग नहीं हो रहे हैं, बल्कि कोच के रूप में नई भूमिका निभाएंगे। उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस टीम या स्तर पर कोचिंग देंगे, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए माना जा रहा है कि वह युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
फैंस के लिए भावुक पल
प्रदीप नरवाल का अचानक संन्यास लेना उनके फैंस के लिए एक भावुक पल रहा। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके शानदार करियर को याद किया। कई लोगों का मानना है कि अगर उन्हें PKL 12 के ऑक्शन में कोई टीम खरीदती, तो वह शायद अभी संन्यास नहीं लेते।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।