Patna Pirates Name Ankit Jaglan as Captain, Deepak Singh as Vice-Captain for PKL 12: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त 2025 से होने जा रही है, और इस बार भी कबड्डी प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसी बीच, पटना पाइरेट्स ने सीजन शुरू होने से पहले अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम ने ऑलराउंडर अनकित जागलान को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि स्टार डिफेंडर दीपक सिंह को उपकप्तान बनाया गया है।
यूपी योद्धाज के खिलाफ करेंगे सीजन की शुरुआत
पटना पाइरेट्स अपना पहला मुकाबला 1 सितंबर 2025 को यूपी योद्धाज के खिलाफ खेलेगी। टीम के हेड कोच अनूप कुमार इस समय खिलाड़ियों के साथ प्री-सीजन कैंप में तैयारी कर रहे हैं। पिछली बार पटना पाइरेट्स फाइनल में बेहद कम अंतर से हारकर उपविजेता रही थी, इसलिए इस बार टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
कप्तान अनकित जागलान का अनुभव
अनकित जागलान लगातार तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स का हिस्सा हैं और टीम के सबसे महंगे ऑलराउंडर भी हैं। उन्होंने पिछले सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए बेहतरीन टैकल सफलता दर हासिल की थी। उनकी तेज़ी और चुस्ती-फुर्ती ने टीम की ताकत को और बढ़ाया है।
उपकप्तान दीपक सिंह की डिफेंस में धाक
दीपक सिंह पटना पाइरेट्स के भरोसेमंद डिफेंडर हैं। अब तक वह 282 टैकल कर चुके हैं, जिससे साबित होता है कि वह विपक्षी रेडर्स को रोकने में माहिर हैं। उनकी डिफेंसिव स्किल्स टीम के मजबूत कवच की तरह हैं, जो विपक्षी खिलाड़ियों को अंक लेने से रोकती हैं।
पटना पाइरेट्स के सीईओ पवन राणा ने कहा, “पटना पाइरेट्स हमेशा ऐसा कबड्डी खेल दिखाती है जिसे दर्शक पसंद करते हैं। इस बार भी कप्तान अनकित, उपकप्तान दीपक और कोच अनूप कुमार के नेतृत्व में टीम का लक्ष्य सिर्फ चौथा खिताब जीतना होगा।”
कप्तान अनकित जागलान ने कहा, “पटना पाइरेट्स की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है। कोच अनूप कुमार के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव है और उनका मार्गदर्शन टीम को आगे ले जाएगा। हमारा लक्ष्य सीधा है- खिताब जीतना, और पूरी टीम इस मिशन के लिए तैयार है।”
पटना पाइरेट्स का स्क्वॉड
पटना पाइरेट्स ने अपने कोर ग्रुप को बनाए रखते हुए आठ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। टीम में अनकित जागलान और दीपक सिंह के अलावा अयन लोचाब, नवदीप, सुधाकर मरुथामुथु, दीपक जागलान, हामिद मिर्ज़ाई नादर, संकेत सावंत, सोम्बिर, अमीन घोरबानी, मनींदर सिंह, अनकित कुमार, मनदीप कुमार, मिलन दहिया, साहिल पाटिल, आशीष बिर्वाल, बालाजी, जाधव शाहाजी और सौरभ नारवाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
पटना पाइरेट्स संभावित शुरुआती प्लेइंग सेवन
PKL 12 में पटना पाइरेट्स की संभावित शुरुआती प्लेइंग सेवन इस प्रकार हो सकती है:
रेडर्स: मनींदर सिंह, अयन लोचाब, सुधाकर एम.।
डिफेंडर्स: दीपक सिंह, संकेत सावंत, सोम्बिर गुलिया।
ऑलराउंडर: अनकित जागलान।
कबड्डी से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।