Sunday, July 6

हिंदुस्तान के लिहाज से कबड्डी का इतिहास काफी पुराना रहा है और इस खेल को लोकप्रिय बनाने का काम हमारे पूर्वजों ने ही किया। यदि हम इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तो पता चलता है कि हजारों साल पहले से इसको खेला जाता है। जानकारों के मूताबिक कबड्डी को बीते 4 हजार सालों से खेला जा रहा है। इस खेल की सबसे खास बात ये है कि इसमें खिलाड़ी को शाररिक रूप से काफी मजबूत होना पड़ता है। हालांकि सौ या दो सौ साल पहले इसकी लोकप्रियता में कमी आ गई थी, लेकिन बीते कुछ दशक से कबड्डी दुनिया में लोकप्रिता की रफ्तार को पकड़ रहा है।

कबड्डी का परिचय

कबड्डी भी अन्य खेलों की तरह दो टीमों के बीच खेला जाता है। इसमें प्रत्येक टीम में 7-7 खिलाड़ी होते हैं और खेल का समय कुल 40 मिनट का होता है। इसमें दो हाफ होते है, जो कि 20-20 मिनट के होते हैं। इस दौरान दोनों हाफ के बीच कुल पांच मिनट का ब्रेक भी लिया जाता है और जैसे ही ब्रेक होता है उसके बाद दोनों टीमें अपनी साइड बदलती हैं। लेकिन इस खेल का ये भी नियम है कि जब महिलाएं खेल रही हो या फिर कोई टूर्नामेंट चल रहा हो ऐसी स्थिति में इसका फॉर्मेट अलग-अलग हो सकता है।

Image Source: X (Twitter)

हांलाकि कबड्डी वर्तमान समय में लोकप्रिय हो चुका है, लेकिन कई लोग इस खेल की कुछ अहम बातों के बारे में नहीं जानते हैं। जैसे कि लोना इस खेल का अहम भाग होता है और लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं होता है। अब हम लोना के बारे में ही बात करने जा रहे हैं। जैसे कि लोन क्या है, इसमें कितने अंक दिए जाते हैं यह कैसे काम करता है?

लोना क्या है? 

यदि बात करें के मतलब की तो बता दें कि लोना का हिंदी में मतलब हारना या असफल होना होता है। अब कबड्डी में इसको इस हिसाब से समझ सकते हैं कि जब एक टीम उनके विपक्षी टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को मैट के बाहर भेजने में सफल होती होती है तो ऐसे में उसको एक्सट्रा पाइंट्स दिए जाते हैं और इसको ही कबड्डी में लोना कहा जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि कबड्डी में एक टीम द्वारा दूसरी टीम को बाहर भेजने यानी ऑलआउट करने पर उसे दो प्वाइंट मिलते हैं। अब इसको ही ऑलआउट की जगह लोना के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़ें: जब रोनाल्डो के सामने लगे मेसी-मेसी के नारे…

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version