Ajinkya Rahane Joins Leicestershire County Team
Ajinkya Rahane Joins Leicestershire County Team: पूर्व भारतीय कप्तान और इसी साल रणजी ट्रॉफी में मुम्बई को चैंपियन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि, इन सब के बीच उन्हें एक बड़ी खुशबरी मिली है। इंग्लैंड में उनके हाथ एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट लगा है, जो आगे चलकर उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल सकता है।
बता दें कि, अजिंक्य रहाणे को आखिरी बार 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से उन्हें लगातार भारतीय टेस्ट टीम से नजरअंदाज किया जाता रहा है। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह ना मिलना वाकई में चौंकाने वाला रहा है। हालांकि, अब उन्हें अपनी काबिलियत और फॉर्म दिखाने का एक बड़ा मौका मिल चुका है।
अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड में लीसेस्टरशायर काउंटी टीम ने दिया बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड में लीसेस्टरशायर काउंटी टीम ने बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया है। वह आगामी मेट्रो बैंक वनडे कप और अंतिम 5 विटेलिटी काउंटी चैंपियनशिप मैचों में लीसेस्टरशायर फॉक्स के लिए खेलते दिखेंगे। गुरूवार को लीसेस्टरशायर काउंटी टीम के क्रिकेट निदेशक और खुद रहाणे ने इसकी पुष्टि की है।
अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में मौजूद अजिंक्य रहाणे ने लीसेस्टरशायर काउंटी टीम के साथ जुड़ने के पर कहा, “मैं लीसेस्टरशायर में आने का एक और अवसर पाकर सचमुच उत्साहित हूं। मैंने क्लाउड (हेंडरसन) और अल्फोंसो (थॉमस) के साथ एक मजबूत तालमेल बनाया है और मैं इस गर्मी में क्लब के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने पिछले साल टीम के नतीजों पर नज़र रखी और जो मैंने देखा उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ़ उठाऊंगा और इस सीज़न में क्लब के लिए और ज़्यादा सफलता में योगदान दूंगा।”
गौरतलब हो कि, अजिंक्य रहाणे को पिछले साल ही लीसेस्टरशायर के साथ जुड़ना ताज लेकिन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी के चलते वह उनके साथ नहीं जुड़ सके थे। हालांकि, उन्हें इस साल दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज वियान मल्डर के कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है, जो दक्षिण अफ्रीका के कैरिबियन दौरे के चलते मेट्रो वनडे कप और अंतिम 5 काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए अनुपस्थिति थे।

रहाणे के लीसेस्टरशायर के साथ जुड़ने के बाद टीम के क्रिकेट निदेशक क्लाउड हेंडरसन ने कहा, “हम लीसेस्टरशायर में अजिंक्य जैसी क्वालिटी वाले खिलाड़ी का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि पिछले साल अजिंक्य का शेड्यूल हमारे साथ ठीक से मेल नहीं खा रहा था, लेकिन इस सीज़न के अंतिम स्टेज के लिए उनकी सेवाएँ प्राप्त करना हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने आगे कहा, “उनके (रहाणे के) पास अपार अनुभव और महत्वपूर्ण नेतृत्व क्षमताएं मौजूद हैं, जो उनकी रन बनाने की क्षमता के साथ-साथ टीम के लिए बेहद फायदेमंद होंगी। अजिंक्य के आने से हमारे बल्लेबाजों के लिए खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक से सीखने का शानदार अवसर भी मिलेगा।”

बता दें कि, क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में 24 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अनुभवी 36 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे जुलाई के बीच में लीसेस्टरशायर के साथ जुड़ेंगे। उन्हें इस सीजन 24 जुलाई को वनडे कप में अपटॉनस्टील काउंटी ग्राउंड पर नॉट्स आउटलॉज (नॉटिंघमशायर) के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है।
Ajinkya Rahane Joins Leicestershire County Team