Yashasvi Jaiswal & Harshit Rana ODI Debut in IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं।
यह मैच और सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम रहने वाल है। इसी को ध्यान मे रखते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने दो युवा खिलाड़ियों को वनडे डेब्यू करने का मौका दिया है।
IND vs ENG 1st ODI: यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने किया वनडे डेब्यू

नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और दायें हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपना वनडे डेब्यू किया है। दोनों खिलाड़ी इससे पहले भारत के लिए टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं।
📸 📸
𝙄𝙣 𝙋𝙞𝙘𝙨: Those debut moments, ft. Yashasvi Jaiswal and Harshit Rana 🧢 🧢
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ryBC6A8z67
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
जहां एक ओर जायसवाल ने साल 2023 में अपना टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट डेब्यू किया था तो वहीं हर्षित राणा ने 2024 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू और 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ़ शिवम दुबे के कंकशन सब्सटीट्यूट के रूप में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
𝘼 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩 𝙩𝙤 𝙘𝙝𝙚𝙧𝙞𝙨𝙝 𝙛𝙤𝙧 𝙔𝙖𝙨𝙝𝙖𝙨𝙫𝙞 𝙅𝙖𝙞𝙨𝙬𝙖𝙡 & 𝙃𝙖𝙧𝙨𝙝𝙞𝙩 𝙍𝙖𝙣𝙖! 👏 👏
ODI debuts ✅ ✅ as they receive their ODI caps from captain Rohit Sharma & Mohd. Shami respectively! 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia |… pic.twitter.com/b2cT8rz5bO
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा, “ड्रेसिंग रूम में हमारे लिए सब कुछ ठीक चल रहा है। जो रूट का होना अच्छा है। हमारा मनोबल भी अच्छा है। बैज (ब्रेंडन मैकुलम) यह तय करने में माहिर हैं कि खिलाड़ी अच्छे माइंडसेट में रहें।”
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हम शुरुआत में आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि उसके बाद हम क्या कर सकते हैं। यह सीरीज हमें अच्छा खेलने का नया मौका देती है। जायसवाल और राणा ने अपना डेब्यू किया, दुर्भाग्य से कोहली नहीं खेल रहे हैं, कल रात उनके दाहिने घुटने में समस्या हुई थी”

IND vs ENG 1st ODI: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
IND vs ENG 1st ODI मैच से पहले नागपुर की पिच रिपोर्ट
नागपुर में लाल मिट्टी की सतह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है। यह पत्थर जैसी सख्त और बहुत सूखी है। यह पिच गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी नहीं है। चौकोर बाउंड्री 68 मीटर और 69 मीटर की हैं जबकि स्ट्रेट बाउन्ड्री 75 मीटर की है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।