Harshit Rana, IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से अपना वनडे डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने पॉवरप्ले में एक मेडन ओवर फेंका है।
यह मैच और सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम रहने वाल है। इसी को ध्यान मे रखते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और दायें हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे डेब्यू करने का मौका दिया है।
IND vs ENG 1st ODI: Harshit Rana ने डेब्यू मुकाबले में फेंका मेडन ओवर

भारतीय युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने नागपुर में अपने डेब्यू वनडे मुकाबले में अपने पहले ओवर में 11 रन खर्च किए, जो टीम के लिए उनका दूसरा ओवर था। इसके बाद, उन्होंने अपने कोटे का दूसरा ओवर मेडन फेंका। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज फिल साल्ट के खिलाफ यह ओवर फेंका।
हालाँकि, राणा के लिए उनका तीसरा ओवर बेहद खराब साबित हुआ, क्योंकि उस ओवर में उन्होंने 26 रन खर्च किए। राणा का पिछला ओवर पूरा डॉट करने के बाद फिल साल्ट ने टीम के छठे ओवर में तीन छक्के और दो चौके लगाए।

गौरतलब हो कि, इस मुकाबले में इस्तेमाल होने वाली नागपुर की यह पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद मददगार है। ग्रीम स्वान और दीपदास गुप्ता की पिच रिपोर्ट के अनुसार, यह पिच पत्थर जैसी कठोर है और इस पर थोड़ी दरारे हैं। यहाँ पर गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिलेगी, जैसा कि पॉवरप्ले की शुरूआती 6 ओवरों में देखा गया है।
IND vs ENG 1st ODI: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।