Monday, August 18

Yashasvi Jaiswal & Harshit Rana ODI Debut in IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं।

यह मैच और सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम रहने वाल है। इसी को ध्यान मे रखते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने दो युवा खिलाड़ियों को वनडे डेब्यू करने का मौका दिया है। 

IND vs ENG 1st ODI: यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने किया वनडे डेब्यू 

Yashasvi Jaiswal & Harshit Rana ODI Debut in IND vs ENG 1st ODI
Yashasvi Jaiswal & Harshit Rana ODI Debut in IND vs ENG 1st ODI

नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और दायें हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपना वनडे डेब्यू किया है। दोनों खिलाड़ी इससे पहले भारत के लिए टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं।

जहां एक ओर जायसवाल ने साल 2023 में अपना टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट डेब्यू किया था तो वहीं हर्षित राणा ने 2024 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू और 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ़ शिवम दुबे के कंकशन सब्सटीट्यूट के रूप में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा, “ड्रेसिंग रूम में हमारे लिए सब कुछ ठीक चल रहा है। जो रूट का होना अच्छा है। हमारा मनोबल भी अच्छा है। बैज (ब्रेंडन मैकुलम) यह तय करने में माहिर हैं कि खिलाड़ी अच्छे माइंडसेट में रहें।” 

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हम शुरुआत में आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि उसके बाद हम क्या कर सकते हैं। यह सीरीज हमें अच्छा खेलने का नया मौका देती है। जायसवाल और राणा ने अपना डेब्यू किया, दुर्भाग्य से कोहली नहीं खेल रहे हैं, कल रात उनके दाहिने घुटने में समस्या हुई थी”

Yashasvi Jaiswal & Harshit Rana ODI Debut in IND vs ENG 1st ODI
Ind vs Eng/Getty Images

IND vs ENG 1st ODI: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

IND vs ENG 1st ODI मैच से पहले नागपुर की पिच रिपोर्ट

नागपुर में लाल मिट्टी की सतह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है।  यह पत्थर जैसी सख्त और बहुत सूखी है।  यह पिच गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी नहीं है। चौकोर बाउंड्री 68 मीटर और 69 मीटर की हैं जबकि स्ट्रेट बाउन्ड्री 75 मीटर की है। 

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version