साल 2025 को ख़त्म होने में कुछ दिन रह गए हैं। इस साल भी क्रिकेट में बहुत से रिकॉर्ड देखने को मिले। टीम इंडिया ने लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीती और यह साल भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद टीम को मुश्किल तो ज़रूर आई, लेकिन अब वो धीरे-धीरे संभलते हुए दिख रही है। तो चलिए जानते हैं कि इस साल किन भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
5. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) – 629 रन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह साल टेस्ट में अच्छा नहीं गया है। उन्हें न सिर्फ इस साल चोटों ने परेशान किया, बल्कि बल्ले से भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उनके खराब फॉर्म में होने की वजह से भारतीय टीम के लिए भी यह साल अच्छा नहीं गया और उन्हें अपने घर में एक साल के अंदर दूसरी सीरीज हार का सामना करना पड़ा।
ऋषभ ने इस साल 7 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 48.38 की औसत से 629 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 134 रन था।
4. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) – 745 रन

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों में रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आते हैं। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन साधारण ही था।
यशस्वी ने इस साल 10 मैचों में 39.21 की औसत और 3 शतक तथा 3 अर्धशतक के साथ 745 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन था।
3. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) – 764 रन

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए यह साल बल्ले से काफी अच्छा गया है। उन्होंने इंग्लैंड में इस बार काफी शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि घर में खेले गए मुकाबलों में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। जडेजा ने न सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि गेंदबाजी से भी मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
जडेजा ने इस साल 10 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 63.66 की एवरेज से 764 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 107 रन था।
2. केएल राहुल (KL Rahul) – 813 रन

टीम इंडिया के लिए पिछले एक दशक से लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे राहुल के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। फॉरेन टूर में तो उनके बल्ले से रन आए, लेकिन घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला शांत रहा था, जिसके चलते टीम इंडिया को सीरीज में क्लीनस्वीप होना पड़ा था। केएल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी।
राहुल ने इस साल खेले 10 मैचों में 45.16 की एवरेज से 813 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 137 रन था। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।
1. शुभमन गिल (Shubman Gill) – 983 रन

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के लिए यह साल काफी आश्चर्यजनक रूप से बीता है। जब इस साल की शुरुआत में उन्होंने सिडनी टेस्ट खेला था, तब उन्हें टीम से ड्रॉप करने के बाद दोबारा प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। लेकिन साल खत्म होते-होते न सिर्फ वो भारतीय टीम के कप्तान बने, बल्कि हाईएस्ट रन स्कोरर भी बने। उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी की वजह से ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ हुई थी।
शुभमन ने इस साल 9 मुकाबले खेले, जिसमें 70.21 की औसत से 983 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 269 रन था।

