Suryakumar Yadav’s 7 Years Old Big Dream Comes True
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद गुरूवार को वापस लौट चुकी है, जहां उन्होंने सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान चैंपियन भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी, कोच और बीसीसीआई के कई सदस्य मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने की बधाई दी। इसके बाद, सभी के साथ बैठकर लंबा वक्त भी बिताया। अंत में फोटो सेशन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने सबसे पहले टीम इंडिया सभी खिलाड़ियों और ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई और फिर एक-एक करके सभी खिलाड़ियों के साथ फोटो ली गई। इसी बीच, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एक पुराना बड़ा सपना पूरा हुआ।

सूर्यकुमार यादव का 7 सालों पुराना बड़ा सपना हुआ पूरा
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुरूवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने पीएम मोदी के साथ एक फोटो भी ली, जहाँ उनके साथ उनकी पत्नी देविशा शेट्टी भी मौजूद थीं। इसी के साथ, सूर्यकुमार यादव का 7 सालों पुराना एक बड़ा सपना पूरा हो गया।

दरअसल, सूर्यकुमार यादव को साल 2017 में मुम्बई में स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था। उस समय उन्होंने पीएम मोदी के एक पोस्टर के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और एक दिन पीएम मोदी के साथ सचमुच में फोटो लेने की इच्छा जताई थी।
सूर्यकुमार यादव ने वह फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “इस कदम के लिए धन्यवाद सर नरेंद्र मोदी जी। [मैं] स्वच्छ भारत [अभियान] का हिस्सा बनकर खुश हूं। यदि मैं भाग्यशाली रहा तो किसी दिन सचमुच में एक सेल्फी लूंगा।”
Thank you sir @narendramodi Ji for this step. Very happy to be a part of @swachhbharat . May b a selfie someday in real if I get lucky. Haha pic.twitter.com/7ubwpxKrJt
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) July 28, 2017
सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद एक बार फिर से अपने X हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक वर्ल्ड चैंपियन के रूप में पीएम मोदी से मिलने को अपना सम्मान बताया। इसके अलावा, उन्होंने पीएम मोदी द्वारा कही बातों को प्रेरणादायक भी बताया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन सूर्यकुमार यादव ने X पर लिखा, “वर्ल्ड चैंपियन के रूप में हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। सर, आपकी सराहना, प्रेरणा और गर्व के शब्दों ने हमें बेहतर काम करते रहने, अपना झंडा ऊंचा रखने की प्रेरणा दी है।”
Honoured to have met our esteemed Prime Minister, as World Champions 🇮🇳🥇
Sir, your words of appreciation, motivation and pride gave us inspiration to continue to do better, to keep our flag soaring high 🇮🇳 pic.twitter.com/zF1W4RHNeR
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) July 4, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में सूर्यकुमार यादव ने निभाई थी अहम भूमिका
मुम्बई के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर का महत्वपूर्ण कैच लेकर भारत को जीत की राह पर लाने में अहम योगदान भी दिया था।
Suryakumar Yadav’s 7 Years Old Big Dream Comes True