इस वक्त भारत ने क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग ही धाक जमाई है। आज के समय में भारत इस खेल का एक गुरु बन कर सामने आ चुका है। एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दुनिया का सबसे धनी बोर्ड है तो वहीं, यहां के खिलाड़ी भी क्रिकेट में सबसे पैसे वाले क्रिकेटरों में से एक जाने जाते हैं। भारत के लोगों में क्रिकेट के प्रति अलग ही दिवानगी देखने को मिलती है। जब से क्रिकेट शुरु हुआ है तब से ही भारत में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ियों सामने आए हैं।
इसके अलावा भारत से बाहर रहने वाले भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने भी दूसरे देशों के लिए बढ़िया क्रिकेट खेल कर दिखाया है। वर्तमान समय में भी कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं जो दूसरी टीमों के लिए अहम कड़ी बनकर सामने आ रहे हैं। आज हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो कि भारतीय मूल के खिलाड़ी उनके देशों के लिए टीम के महत्वपूर्ण बने हुए हैं।
ईश सोढ़ी

ईश सोढ़ी इस वक्त न्यूजीलैंड के एक प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। वो लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। इनका पूरा नाम इंदरबीर सिंह सोढ़ी है। ईश सोढ़ी का जन्म 31 अक्टूबर 1992 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक इनके नाना-नानी आजादी से पहले पाकिस्तान के लाहौर में रहते थे, लेकिन विभाजन के बाद साल 1947 में ये भारत आकर रहने लगे। इसके बाद सोढ़ी के माता-पिता भारत से न्यूजीलैंड जाकर बस गए। ईश सोढ़ी ने करीब 12 साल की उम्र से मैच खेलना शुरु कर दिया था और 2013 में न्यूजीलैंड की टीम के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू किया। इसके बाद साल 2015 में वनडे टीम के लिए भी उन्होंने खेलना शुरु कर दिया। ईश सोढ़ी ने अब तक वनडे में 60 से ज्यादा विकेट जबकि टी-20 क्रिकेट में कुल 126 विकेट लिए हैं।
केशव महाराज
केशव महाराज भी भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है। अपनी टीम के लिए केशव स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं। अपने क्रिकेट करियर में केशव महाराज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 49 टेस्ट मैच और 32 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टेस्ट मैच में उन्होंने 158 और वनडे में 39 विकेट लिए हैं।
विक्रमजीत सिंह
इस वक्त विक्रमजीत सिंह नीदरलैंड की टीम से खेल रहे हैं। वैसे विक्रम पंजाब के जालंधर के रहने वाले है और इस वक्त उनकी उम्र मजह 20 साल की है। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया।
अनिल तेजा निदामनुरु
अनिल तेजा भी विक्रमजीत की तरह ही नीदरलैंड के लिए खेलते हैं, जो कि भारतीय मूल के हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नीदलैंड की टीम को विश्वकप तक पहुंचाने में अनिल का काफी बड़ा हाथ रहा है। नीदरलैंड को विश्वकप के क्वालीफाई के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलना था और इस मैच में उनकी टीम ने कैरेबियाई टीम के सामने कुल 374 रन का लक्ष्य रखा था। इस मैच में अनिल तेजा ने 73 गेंदों पर कुल 111 रन की शानदार पारी खेली थी।
रचिन रविंद्र
अब हम उस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिसने 2023 के अपने पहले ही वनडे विश्वकप के मैच के दौरान शतक मारकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। जी हां, रचिन रविंद्र इस विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम के लिए केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में अहम खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। इनका नाम दो भारतीय पूर्व खिलाड़ियों के नाम पर पड़ा है। एक तरफ जहां रा नाम भारत के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के नाम से लिया गया है तो वहीं, चिन नाम सचिन से लिया गया है। इसके बारे में खुद रचिन ने ही बताया था।
ये भी पढ़ें: विश्वकप 2023 के दौरान ये दो नए खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया का हिस्सा
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।