बीते रविवार 8 October को भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इसका का शानदार आगाज किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक न चलने दी और उनकी टीम को सिर्फ 199 के स्कोर पर ढेर कर दिया। 200 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गया। लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय टीम की पारी को संभाला और टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट रहते अपने नाम किया। इसके बाद अब भारतीय टीम ने इस विश्वकप के बचे हुए 8 मुकाबले और खेलने हैं।
हर टीम के लिए विश्वकप जैसे आयोजन के सभी मुकाबले काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इसमें किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। भारतीय टीम अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। ये मुकाबला 11 अक्टूबर को होने वाला है और इसको दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। लेकिन भारतीय टीम के लिए इस मैच से पहले एक परेशानी उभर कर सामने आ रही है। दरअसल टीम के अहम खिलाड़ी शुभमन गिल के खेलने को लेकर अब भी संशय बना हुआ है।
अफगानिस्तान के खिलाफ क्या खेल पाएंगे गिल?
भारत का इस साल के विश्वकप में पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को था और ठीक एक दिन पहले ही भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ाने वाली खबर आ गई थी। शुभमन गिल को डेंगू होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा। इसके बाद लगा कि वो 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले तक ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। अब खबर आ रही है कि वो इस मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम दिल्ली में दस्तक दे चुकी है, लेकिन शुभमन गिल अभी भी चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इससे ये पता लग पा रहा है कि अब वो अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी मिलेंगे एशियन गेम्स के हीरोज के साथ, इस जगह पर होगा कार्यक्रम
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
4 Comments
Pingback: These two new players can become part of Team India during World Cup 2023.
Pingback: These are the players of Indian origin who are creating a stir against other teams.
Pingback: BCCI can give this great news to fans before India-Pakistan
Pingback: Fans had a lot of fun with Naveen Ul Haq, echo of Kohli-Kohli in the stadium