अब एशियन गेम्स 2023 का समापन हो चुका है। इस बार भारतीय टीम ने एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। साल 2018 का रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस साल भारतीय टीम ने कुल 107 पदक देश की झोली में डाले। ये भारत के लिए एक नया रिकॉर्ड था। इस साल भारत के लिए हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में हिंदुस्तान के ध्वजवाहक बने थे। अब भारतीय टीम क्लोजिंग सेरेमनी के बाद भारतीय दल अपने देश लौट चुका है। इन सब के बाद भारत के ये एथलीट पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलने वाले हैं।
एथलीट्स से मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी एशियन गेम्स 2023 में शामिल हुए खिलाड़ियों से मंगलवार की शाम 04:30 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मुलाकात करने वाले हैं। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएओ) की ओर से जारी किए गए एक बयान में दी गई। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी भारत के इन एथलीट्स को एशियन गेम्स में उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देंगे और भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं देंगे।
साल 2023 के एशियन गेम्स में भारतीय ने कुल 107 पदक देश के नाम किए थे। इसमें से 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस बार भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर हैं। ये भारतीय एथलीट का एशियन गेम्स में अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। इससे पहले साल 2018 में भारत ने कुल 70 पदक जीते थे।
ये भी पढ़ें: ये हैं वो पांच खिलाड़ी जिन्होंने रन तो काफी बनाए लेकिन शतक एक भी नहीं…
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।