चीन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीता अपना पहला गोल्ड मेडल, मिक्स्ड टीम एयर राइफल शूटिंग में लहराया परचम
10 मीटर मिक्स्ड टीम एयर राइफल शूटिंग इवेंट में चीन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है।
China wins the first gold medal of the Paris Olympics 2024 in 10 meter mixed team air rifle shooting
शनिवार, 27 जुलाई को चीन ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है, इस प्रकार से वह इस ओलंपिक में पोडियम पर पहुँचने वाला पहला देश बन गया। उन्होंने 10 मीटर मिक्स्ड टीम एयर राइफल शूटिंग (10 meter mixed team air rifle shooting) इवेंट में यह सफलता हासिल की। यह इवेंट पेरिस शहर से लगभग 3 घंटे की दूरी पर चेटौरॉक्स शहर में स्थित ओलंपिक शूटिंग रेंज में आयोजित हुआ था।
Huang Yuting और Sheng Lihao ने गोल्ड मेडल मुकाबले में केयूम जिहयोन और पार्क हाजुन को दी मात
शनिवार की सुबह आयोजित हुए 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में चीन की हुआंग युटिंग (Huang Yuting) और शेंग लिहाओ (Sheng Lihao) की जोड़ी ने गोल्ड मेडल के लिए हुए मुकाबले में दक्षिण कोरिया के केयूम जिहयोन (Keum Jihyeon) और पार्क हाजुन (Park Jahun) के खिलाफ शुरूआती चार अंकों की बढ़त बनाते हुए 16-12 से जीत दर्ज की।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद शेंग लिहाओ (Sheng Lihao) ने इस जीत का श्रेय पिछले इंडिविजुअल इवेंट्स में अपने अच्छे प्रदर्शन को दिया। इसके अलावा, उन्होंने अपने देश को गोल्ड मेडल दिलाने पर ख़ुशी जाहिर की।
19 वर्षीय शेंग ने कहा, “मेरी मुख्य भावना सिर्फ़ खुशी है। यह मैच काफ़ी कठिन था, लेकिन इंडिविजुअल [इवेंट्स में] सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सक्षम होने से काफ़ी मदद मिली।”
अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के बाद हुआंग और शेंग की जोड़ी ने शांत स्वभाव से अपना जश्न मनाया। हालाँकि, जब ब्रॉन्ज मेडल विजेता इस्लाम सतपायेव (Islam Satpayev) ने अपने साथी मेडल विजेताओं के साथ सेल्फी ली, तो वे मुस्कुराये और फिर शेंग ने भी अंगूठे का संकेत भी दिया।
गौरतलब हो कि, चीन ने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी यह इवेंट जीता था, जब यांग कियान और यांग हाओरन की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता था। उस ओलंपिक में पहली बार टीम एयर राइफल शूटिंग इवेंट की शुरूआत की थी। यांग कियान ने उस ओलंपिक का भी पहला गोल्ड मेडल जीता था। यह मेडल इंडिविजुअल 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में था।
Paris Olympics 2024 का पहला मेडल रहा कजाकिस्तान के नाम
चीन की जोड़ी के गोल्ड मेडल जीतने से पहले, शनिवार को कजाकिस्तान की एलेक्जेंड्रा ली (Alexandre Le) और इस्लाम सतपायेव (Islam Satpayev) पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की पहली मेडल विजेता बनीं, जब उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के लिए जर्मनी की अन्ना जानसेन और मैक्सिमिलियन उलब्रिख को 17-5 से हराया।
ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सतपायेव ने कहा, “मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ। यह मेरे लिए पहली [ओलंपिक] प्रतियोगिता थी और मुझे तीसरा स्थान मिला, इसीलिए यह बहुत अच्छा है।”
China wins the first gold medal of the Paris Olympics 2024