Paris Olympic 2024: After Vinesh, Now it’s the Turn of the Last Panghal, Will She Be Able to Get a Medal For India?
विनेश फोगाट के बाद अब पेरिस ओलंपिक में दूसरी भारतीय बेटी का जलवा देखने को मिलने वाला है। अंतिम पंघाल का मुकाबला आज महिलाओं की 53 किग्रा में होने वाला है।
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) के 11वें दिन भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का जलवा देखने को मिला। विनेश ने 11वें दिन 50 किग्रा भारवर्ग में महिलाओं के मुकाबले को जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार कर दिया गया। इसी के साथ करोड़ो भारतीय फैंस को उनसे गोल्ड मेडल जीतने के उम्मीदों पर पानी फिर गया।

वहीं दूसरी तरफ आज पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) के 12वें दिन भारत की दूसरी महिला पहलवान अपना दमखम दिखाने रिंग में उतरेंगी। हम बात कर रहें हैं भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल की जो आज एक्शन में होने वाली है।
कब और किसके साथ होगा मुकाबला
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में आज महिलाओं के 53 किग्रा मुकाबले में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल का मुकाबला तुर्की की जेनेप येटगिल से होने वाला है। यह दोनों के बीच प्री- क्वार्टरफाइनल मैच होगा। यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा पंघाल का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार रहा है।

जिसके चलते अब उनको भी मेडल जीतने का प्रवल दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि पंघाल जूनियर विश्व चैंपियन भी रह चुंकि हैं। पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतकर पंघाल ने पेरिस कोटा हासिल किया था।
अंतिम पंघाल भी एक्शन में होंगी
पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के बाद अब महिला पहलवान अंतिम पंघाल भी एक्शन में होंगी। भारतीय फैंस को एक बार भी महिला पहलवान से एक मेडल की उम्मीद लगी हुई है अब देखना यह होगा की क्या अंतिम भारत को मेडल दिला पाती हैं या फिर एक बार फिर करोड़ो फैंस को निराशा का सामना कारण पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:- Paris Olympics: बचपन में पिता को खोने के बाद माँ के संघर्षों ने बनाया पहलवान, जानिए विनेश फोगाट की दर्द भरी कहानी