Wednesday, August 6

Paris Olympics: How Athlete Reduce Weight

 विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग के फ़ाइनल मुकाबले से 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित हो गई। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे एथलीट मात्र कुछ ही घंटों में 2-4 किलो तक वजन घटा लेते हैं।

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के बाहर हो जाने के बाद रेसलिंग और अन्य खेलों में वजन से जुड़े हुए नियम चर्चा में है। बता दें कि विनेश फोगाट का रेसलिंग नियमों के अनुसार 100 ग्राम वजन अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य करार दिया गया है।

Paris Olympics: How Athlete Reduce Weight

इसके बाद खेल विशेषज्ञों और कोच की मने तो इतना वजन तो कम किया जा सकता था और ऐसा कई बार हुआ भी है। ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीट ने काफी कम समय में कई बार अपना वजन कम किया है। भारतीय बॉक्सर मैरीकॉम उनमे से एक हैं।  

मैरीकॉम ने किया था अपना वजन कम 

भारतीय बॉक्सर मैरीकॉम ने एक बार पोलैंड में ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट खेल रही थीं। इस दौरान उनका वजन ओलंपिक के नियमों से अधिक था ऐसे में उन्होंने कैटेगरी डिसाइड के लिए होने वाले वजन से पहले अपना वजन कम कर लिया था। उस समय मैरीकॉम ने अपना 2 किलो वजन घटाया था।

Paris Olympics: How Athlete Reduce Weight

ऐसे में रेसलिंग और अन्य खेलों की कोचिंग करने वाले सपोर्टिंग स्टॉप की मने तो रेसलिंग और बॉक्सिंग में अलग अलग नियम हैं लेकिन वजन तो दोनों ही खेलों में कम करना पड़ता है।  

वाटर रिटेंशन के उपाय 

खेलों में एथलीट कई बार बहुत ही कम समय में अपना वजन घटा लेते हैं इसके लिए वे हैवी वर्कआउट भी करते हैं। इसके अलाव वर्कआउट करते समय कई खास प्रकार के कपड़े भी पहनते हैं। इससे बॉडी से पसीना अधिक निकलता है और कुछ ही घंटो में वजन कम हो जाता है। इसके अलावा एथलीट एक और भी तरीका अपनाते हैं जो है एफटीबी सूट पहनना जिसको पहनने से बॉडी में काफी हीट पैदा हो जाता है। 

जब किसी एथलीट की बॉडी से बहुत तेज पसीना निकलता है तो वें बार बार टॉयलेट जाते हैं। ऐसा करने से बॉडी से वाटर रिटेंशन कम हो जाता है। जिसकी वजह से बॉडी का वजन कम हो जाता है। इसके अलावा भी वजन कम करने के कई सारें उपाय हैं। 

विनेश फोगाट की वजन कम ना होने का प्रमुख कारण 

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के मामले में यह हुआ कि रेसलर को वेट इन टाइम कम मिलता है। नियमों के अनुसार मैच से पहले पहलवानों का वजन चेक किया जाता है।

Paris Olympics: How Athlete Reduce Weight

अगर रेसलर दो दिन तक बाउट लड़ते हैं तो दो दिनों तक चेक किया जाता है। जिस दिन मुकाबला होना होता है उसी दिन मकई सुबह एथलीट का फिर से वजन चेक किया जाता है। 

यह भी पढ़ें:- Paris Olympics: बचपन में पिता को खोने के बाद माँ के संघर्षों ने बनाया पहलवान, जानिए विनेश फोगाट की दर्द भरी कहानी

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version