Paris Olympics 2024: इस बार पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को हो रही है। इस ओलिंपिक में दुनिया भर के 10 हजार से ज्यादा एथलीट उतरेंगे। क्यूंकि खेलों के इस सबसे बड़े इवेंट में मेडल जीतना ही एक एथलीट के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। लेकिन कुछ ऐसे भी एथलीट होते हैं जो एक ही ओलंपिक में कई गोल्ड मेडल जीत लेते है। आज हम आपको ऐसे ही 5 एथलीटों के बारे में बताने जा रहे है जो इस बार पेरिस ओलंपिक में भी एक से ज्यादा गोल्ड मेडल जीत सकते हैं।
Paris Olympics 2024 एरियन टिटमस :- ऑस्ट्रेलिया :-

एरियन टिटमस 23 साल की ऑस्ट्रेलिया की एथलीट हैं। इस एथलीट ने साल 2020 में टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में स्विंमिंग में कुल 4 मेडल जीते थे। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी दो गोल्ड पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा 200 और 400 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टिटमस के नाम है। अगर इस बार के पेरिस ओलंपिक में टिटमस 3-4 गोल्ड भी जीत जाएं तो इसमें चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
Paris Olympics 2024 डाइकी हाशिमोतो : – जापान :-

डाइकी हाशिमोतो जापान के जिम्नास्टिक्स के खिलाड़ी हैं। इस जापानी जिम्नास्ट ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीन गोल्ड जीते थे। क्यूंकि इस बार यह 22 साल का जापानी जिम्नास्ट पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर अपने इवेंट्स में फेवरेट के रूप में उतरेंगे। उनकी हालिया फॉर्म और रिकॉर्ड को देखते हुए वो इस बार भी एक से ज्यादा गोल्ड जीत सकते है।
Paris Olympics 2024 क्रिस गुइलियानो :- अमेरिका :-

क्रिस गुइलियानो 21 साल की अमेरिकी स्वीमर है। क्यूंकि उनको स्विमिंग विरासत में ही मिली है। इस बार उनपर अपनी स्विमिंग की विरासत को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी होगी। इस बार क्रिस गुइलियानो पेरिस ओलिंपिक में 5 इवेंट में हिस्सा लेने वाले है। इसमें 50, 100 और 200 मीटर फ्रीस्टाइल के साथ ही 4×100 और 4×200 मीटर शामिल है। क्यूंकि इस बार उन्होंने 100 मीटर के ट्रायल में ओलिंपिक चैंपियन कैलेब ड्रेसेल को हराया था।
Paris Olympics 2024 मार्सेल जैकब्स : – इटली :-

मार्सेल जैकब्स इटली के धावक है। इसके अलावा वह इस मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज धावक हैं। क्यूंकि टोक्यो में हुए ओलंपिक में जैकब्स ने 100 मीटर और 4×100 मीटर में गोल्ड जीता था। इसे पहले एक समय था जब जैकब्स केवल लॉन्ग जंपर हुआ करते थे। इस बार के पेरिस ओलंपिक में भी यही उम्मीद की जा रही है कि वो दोनों गोल्ड मेडल पर फिर से कब्जा जमाएंगे।
Paris Olympics 2024 वांग चुकिन :- चीन :-

वांग चुकिन टेबल टेनिस में चीन के विजेता खिलाड़ी है। टेबल टेनिस में वांग चुकिन अभी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी है। अब उनकी वजह से ही 5 बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मा लॉन्ग पेरिस ओलंपिक में सिंगल इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा वांग सिंगल के साथ ही टीम और मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भी गोल्ड मेडल के लिए खेलने वाले है।
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत का पहला दिन, इन खेलों में हिस्सा लेंगे एथलीट्स