Friday, August 15

Paris olympics

अकुला इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक अंतिम-16 में पहुँचने वाली दूसरी महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। अकुला से पहले मनिका बत्रा ने  भी यह उपलब्धि हासिल की थी। 

महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जियांग झेन के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज कर पेरिस ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। अकुला ने 51 मिनट तक चले इस मुकाबले में 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12 और 12-10 से जीत हासिल की। बता दें कि अकुला इसके साथ ही ओलंपिक में अंतिम 16 दौर में पहुँचने वाली दूसरी महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बा गई हैं। इनसे पहले मनिका बत्रा ने भी यह कारनामा किया था।  

Paris olympics: हारने के बाद की जबरजस्त वापसी

Paris olympics: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा ने रचा इतिहास, जियांग झेन को 4-2 से हराकर बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह
Paris olympics: Getty image

श्रीजा ने 51 मिनट तक इस मुकाबले में पहला गेम हारने के बाद भी इस मुकाबले को अपने नाम किया। पहला गेम हारने के बाद भी श्रीजा ने दूसरा गेम अपने नाम करके बराबरी किया। दूसरे गेम में काफी गलतियां करने के बाद भी वह भाग्यशाली रहीं कि उन्होंने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इसके बाद उन्होंने जबरजस्त प्रदर्शन दिखाते हुए तीसरा और चौथा गेम भी जीत लिया। सिंगापूर की खिलाड़ी ने पांचवा गेम अपने नाम किया लेकिन श्रीजा ने छठें गेम में वापसी करते हुए इस रोमांचक मुकाबले  को अपने नाम करके इतिहास रच दिया।

Paris olympics: राष्ट्रमंडल खेलों में जीता था स्वर्ण पदक 

Paris olympics: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा ने रचा इतिहास, जियांग झेन को 4-2 से हराकर बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह
Paris olympics: Getty image

पिछले महीने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 24वीं विश्व रेंकिंग हासिल करने वाली श्रीजा ने मनिका को पछाड़कर भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी होने का श्रेय हासिल किया था। दो बार की राष्ट्रीय चैंपियन श्रीजा ने जून में लागोस में डब्लूटीटी कन्टेनडर एकल खिताब जीता था। उन्होंने साल 2022 बर्घिन्घम राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित युगल में शरत कमल के साथ स्वर्ण पदक जीता था।  

 यह भी पढ़ें:- Paris Olympic 2024: पदक से केवल एक कदम दूर भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, राउंड ऑफ 16 में नार्वे की सुनिवा होफस्टाड को दी शिकस्त

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version