Tuesday, July 15

Top 5 Olympic Sports Where USA have Never Won a Medal

यदि समर ओलंपिक में सबसे सफल देशों की सूची देखें, तो उसमें सबसे पहले स्थान पर यूएसए का नाम आता है। उन्होंने अब तक समर ओलंपिक इतिहास में 2667 मेडल जीते हैं, जिसमें 1061 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। वह पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने मेडल की टैली को और भी बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यूएसए ने ओलंपिक गेम्स के इतिहास में एथलेटिक्स, तैराकी, कुश्ती, निशानेबाज़ी, गोताखोरी (डाइविंग), कलात्मक जिमनास्टिक (आर्टिस्टिक जिमनास्टिक) और मुक्केबाज़ी में सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं। हालांकि, पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में उनके पास ब्रेकिंग में भी अपना पहला मेडल हासिल करने का मौका होगा, क्योंकि यह इवेंट इस ओलंपिक में पहली बार शामिल हुआ है।

हालांकि, समर ओलंपिक इतिहास में कई सारे स्पोर्ट्स में जबरदस्त सफलता हासिल करने के बावजूद कुछ ऐसे भी टॉप स्पोर्ट्स हैं, जिनमें यूएसए ने कभी कोई मेडल नहीं जीता है। इन स्पोर्ट्स में उनके हालिया प्रदर्शन को देखा जाए तो ऐसा नहीं लगता है कि वह पेरिस ओलंपिक 2024 में भी उनमें कोई मेडल जीत सकेंगे। यहां हम आपको उन टॉप 5 ओलंपिक स्पोर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें यूएसए ने एक भी मेडल नहीं जीता है।

टॉप 5 ओलंपिक स्पोर्ट्स जिनमें यूएसए ने अब तक नहीं जीता है एक भी मेडल | Top 5 Olympic Sports Where USA have Never Won a Medal

5. ट्रैम्पोलिन

Jessica Stevens (Top 5 Olympic Sports Where USA have Never Won a Medal)/ Olympics.com

साल 2000 में आयोजित सिडनी ओलंपिक में ट्रैम्पोलिन ने अपना ओलंपिक डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक 19 अलग-अलग देशों ने कुल मिलाकर 36 मेडल जीते हैं, लेकिन इन देशों में यूएसए का नाम शामिल नहीं है। बता दें कि, सावन विंसेंट और निकोल अहसिंजर ने इस गेम में यूएसए के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था, जो क्रमशः 2012 और 2020 में छठे स्थान पर रहे थे।

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में अलियाकसे शोस्ताक और जेसिका स्टीवंस ट्रैम्पोलिन में यूएसए का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। यहाँ उनकी नजरें इस खेल में मेडल के सूखे को समाप्त करने पर होंगी। हालांकि, ट्रैम्पोलिन में यूएसए के इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

4. रिदमिक जिमनास्टिक

Evita Griskenas (Top 5 Olympic Sports Where USA have Never Won a Medal)/ USA Rhythmic Gymnastics

रिदमिक जिमनास्टिक्स ने 1984 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक में इंडिविजुअल इवेंट के रूप में डेब्यू किया था। हालांकि, 1996 में इसे टीम इवेंट के रूप में शामिल किया गया। यूरोपीय देशों ने शुरू से ही रिदमिक जिमनास्टिक में अपनी पकड़ बना रखी है। उनके अलावा, सिर्फ चीन, कनाडा और इजराइल ही इस गेम में ओलंपिक मेडल जीत सके हैं।

यदि इस इवेंट में यूएसए के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नजर डालें तो, उनका सबसे अच्छा स्थान 11वां रहा है। लॉस एंजिल्स ओलंपिक 1984 में वैलेरी ज़िमिंग ने, रियो ओलंपिक 2016 में लॉरा ज़ेंग ने और टोक्यो ओलंपिक 2020 में यूएसए की टीम ने यह स्थान हासिल किया था।

गौरतलब हो कि, 1996 में यूएसए ने पहली बार रिदमिक जिमनास्टिक में टीम इवेंट में हिस्सा लिया था। लेकिन इसके 20 सालों बाद यानी 2016 के रियो ओलंपिक में उन्होंने दूसरी बार इस इवेंट में हिस्सा लिया और 14 टीमों के बीच 11वें स्थान पर रहे थे। हालांकि, टोक्यो ओलंपिक 2020 में वह 11वें स्थान पर आ गए थे। बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में इविता ग्रिस्केनस इंडिविजुअल इवेंट में यूएसए का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगी, जो इस गेम में उनके लिए एकमात्र खिलाड़ी होंगी।

3. टेबल टेनिस

USA Handball Team (Top 5 Olympic Sports Where USA have Never Won a Medal)

1988 में टेबल टेनिस को ओलंपिक स्पोर्ट्स की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन यूएसए ने इस खेल में अब तक एक भी मेडल नहीं जीता है। हालांकि, वह पिछले 10 ओलंपिक में टेबल टेनिस खेलने वाले 16 देशों में शामिल रहा है। इस खेल में चीन का दबदबा रहा है, जिसने 16 मेडल जीते हैं। टोक्यो ओलंपिक 2020 में यूएसए की ओर से टेबल टेनिस में 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन फिर भी वह एक भी मेडल नहीं जीत सके थे।

ओलंपिक टेबल टेनिस में यूएसए के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी चेन वांग हैं, जिन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में यूएसए की ओर से टेबल टेनिस में 4 खिलाड़ी – कनक झा (सिंगल्स), राहेल सुंग (सिंगल्स) और एमी वांग एवं लिली झांग (डबल्स) – हिस्सा ले रहे हैं।

2. बैडमिंटन

USA Badminton Paris Olympics 2024 (Top 5 Olympic Sports Where USA have Never Won a Medal)

1992 में बैडमिंटन में पुरूष और महिला के सिंगल्स तथा डबल्स इवेंट आयोजित किए जाते थे, लेकिन 1996 में इसमें मिक्स्ड डबल्स इवेंट भी जोड़ा गया। यूएसए ओलंपिक में आज तक बैडमिंटन के किसी भी इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सका है, जिसके चलते वह इस खेल में अब तक एक भी मेडल नहीं जीत सका है।

हालांकि, हॉवर्ड बाक और बॉब मलयथोंग की पुरुष डबल्स टीम बीजिंग ओलंपिक 2018 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी, जो यूएसए की ओलंपिक बैडमिंटन में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉवर्ड शू, विंसन चियू, जोशुआ युआन, बेइवेन झांग, एनी जू, केरी जू और जेनी गाई यूएसए की ओर से बैडमिंटन के अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं।

1. हैंडबॉल

USA Handball Team (Top 5 Olympic Sports Where USA have Never Won a Medal)

समर ओलंपिक इतिहास में 1000 से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले देश यूएसए की महिला और पुरूष टीम 1996 के अटलांटा ओलंपिक के बाद से आज तक कभी ओलंपिक में हैंडबॉल के लिए कभी क्वालीफाई नहीं कर सकी है। ओलंपिक इतिहास में हैंडबॉल में फ्रांस, दक्षिण कोरिया और नॉर्वे सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले देश हैं।

यूएसए की पुरुषों की टीम ने अब तक 6 ओलंपिक संस्करणों में हैंडबॉल में हिस्सा लिया है, जिसमें उनका सबसे अच्छा स्थान 1936 में 6 टीमों के बीच छठा रहा था। इसके अलावा, महिला टीम ने 1984 से 1996 के बीच 4 बार ओलंपिक में जगह बनाई है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1984 में छह टीमों में से पाँचवाँ स्थान था।

Top 5 Olympic Sports Where USA have Never Won a Medal

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version