Paris Olympics 2024: भारतीय निशानेबाजी महासंघ ने पेरिस ओलंपिक के लिए 15 सदस्यीय राइफल और पिस्टल टीम की घोषणा कर दिया हैं। इसमे भारतीय स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर एकलौती भारतीय है। जिन्हें इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया है, जो दो इवेंट में भाग लेंगी। इस टीम का चयन वर्चुअल बैठक में किया गया। इस भारतीय टीम में 8 राइफल और 7 पिस्टल निशानेबाज शामिल हैं।
भारतीय चयन समिति ने ट्रायल्स के परिणामों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया, जिससे विश्व चैम्पियन रुद्राक्ष पाटिल जैसे निशानेबाजों के लिए पूरी तरह से दरवाजे बंद हो गये। पाटिल अपनी पसंदीदा 10 मीटर एयर राइफल में अच्छा प्रदर्शन नही कर पायें, पाटिल इसके बावजूद ओलम्पिक टीम में शामिल होने के लिए गुहार लगा रहे थे।
Paris Olympics 2024: फ़्रांस में लगा है निशानेबाजों का कैम्प
Paris Olympics 2024: भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी,कोच और सहयोगी स्टाप अभी फ़्रांस में चल रहे वोल्मेरेंज लेस माई इन्स के शिविर में भाग लेने में बीजी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसका उद्देश्य मैच से पहले परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना है।
ओलंपिक में जाने से पहले सभी खिलाड़ी दो सप्ताह के लिए अपने देश भारत वापस लौटेंगे और सभी खिलाड़ी रेस्ट के साथ साथ मनोरंजन करेंगे। शॉटगन टीम का ऐलान इटली के लोनाटो में होने वाले विश्व कप के बाद की जाएगा।
Paris Olympics 2024 इस प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार 12 जून से शुरू होकर 18 जून तक चलेंगी। पेरिस ओलंपिक खेल 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। भारतीय निशानेबाजी टीम ने इस बार संभावित 24 में से 21 कोटा स्थान प्राप्त किए हैं।
Paris Olympics 2024 राइफल और पिस्टल में उसने सभी आठ कोटा स्थान हाँसिल किए हैं। भारत ने इससे पहले कभी भी इतने कोटा स्थान हांसिल नही किए थे। बतादें कि इससे पहले भारतीय निशानेबाजी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए केवल 15 स्थान तक हाँसिल किए थे।
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम
The #Shooting🔫 line-up is *READY*!!
Presenting the confirmed 🇮🇳 Rifle and Pistol squad for #ParisOlympics2024🥳#Cheer4India 💪🫶@arjunbabuta @SiftSamra @pratap1190 @elavalarivan @AnjumMoudgil @Sarabjotsingh30 @realmanubhaker @SangwanRhythm @singhesha10 @ImAnishBhanwala… pic.twitter.com/LCV1cNXDGe
— SAI Media (@Media_SAI) June 11, 2024
राइफल : संदीप सिंह, अर्जुन बबुता (10 मीटर एयर राइफल पुरुष), एलावेनिल, रमिता (10 मीटर एयर राइफल महिला),सिफ्ट कौर समरा, अंजुम मुदगिल (50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला),ऐश्वर्य तोमर, स्वप्निल कुसाले(50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष)
पिस्टल : सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा(10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष), मनु भाकर, रिदम सांगवान(10 मीटर एयर पिस्टल महिला), अनीश भानवाल, विजयवीर सिद्धू(25 मीटर आरएफपी) , मनु भाकर, ईशा सिंह (25 मीटर पिस्टल महिला)
यह भी पढ़ें :-WWE Raw: पूर्व चैंपियन को रिंग मे हुआ कुछ ऐसा कि गर्लफ्रेंड को लगा बड़ा झटका
1 Comment
Pingback: Cristiano Ronaldo: शराब से लेकर सबाब तक, क्रिस्टियानो रोनाल्