Paris Olympics: Haryana Government Will Give Much Money to Vinesh Phogat, CM Nayab Singh Announced
पेरिस ओलंपिक में ज्यादा वजन के चलते विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है। सेमीफाइनल के दौरान उनका वजन 50 किलो से कम था लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल के बीच डाइट लेने की वजह से विनेश का वजन बढ़ गया।
हरियाणा सरकार ने ने विनेश फोगाट के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरूवार को ट्विट कर कहा कि हरियाणा सरकार विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह ही करेगी। हरियाणा के लिए विनेश चैंपियन हैं हरियाणा में ओलंपिक पदक विजेता को जो सम्मान मिलता है वही सम्मान, ईनाम और सुविधाएं राज्य सरकार की ओर से विनेश को भी दिया जाएगा।
खिलाड़ियों पर खूब खर्च करती है पैसा हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकर अपने खिलाड़ियों के लिए दिल खोलकर पैसे खर्च करती है। नियमों के अनुसार गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये ईनाम के रूप में दिया जाता है। सिल्वर मेडलिस्ट को 4 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भेंट की जाती है और ब्रांज मेडल को ढाई करोड़ की ईनाम राशि दिया जाता है।

इसके अलावा भी राज्य सरकार ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये भी ईनाम के तौर पर देती हैं। वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को ग्रुप ए की सरकारी नौकरी भी दी जाती है। सिल्वर मेडल जीतने वाले को ग्रुप बी और कांस्य जीतने वाले को ग्रुप सी की सरकारी नौकरी दी जाती है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री का ट्वीट
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों, लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन हैं।
हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है, वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश!’

अयोग्य करार दी गईं विनेश फोगाट
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में ज्यादा वजन के चलते उन्हें अयोग्य करार दिया गया। सेमीफाइनल के दौरान विनेश फोगाट का वजन एकदम सही था। उनका वजन उस दौरान 50 किलो से बी ही कम था। लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल के बीच डाइट लेने की वजह से विनेश का वजन बढ़ गया। बहुत कोशिशों के बावजूद भी उनका वजन कम नही हुआ और उन्हें अयोग्य करार कर दिया गया।
बजरंग पुनिया ने कहा आप हारी नही आपको हराया गया

विनेश को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराने के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियों ने विनेश के साथ साजिश का आरोप लगाया तो वहीं प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की भी मांग की। गुरूवार की सुबह विनेश फोगाट ने कुश्तीं को अलविदा कह दिया। वहीं विनेश फोगाट के रिश्तेदार और नामी पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि विनेश आप हारी नही आपको हराया गया है।
महावीर फोगाट ने दिया बयान

इस बीच विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा है कि वे विनेश को समझाएंगे कि संन्यास ना ले उन्हें अभी और खेलना है। अभी उनको ओलंपिक 2028 की तैयारी करनी चाहिए। हालांकि, इस बयान पर विनेश ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही दी हैं।
यह भी पढ़ें:-Vinesh Phogat: काफी रोमांटिक है विनेश फोगाट की लव स्टोरी, जानिए कब और किससे की शादी और क्यों लिए 8 फेरे