Vinesh Phogat: काफी रोमांटिक है विनेश फोगाट की लव स्टोरी, जानिए कब और किससे की शादी और क्यों लिए 8 फेरे
पूरा भारत देश आज महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ खड़ा है, लेकिन विनेश के लिए यह मुश्किल दौर है।
Vinesh Phogat’s Love Story is Quite Romantic, Know When and With Whom She Got Married and Why She Took 8 Rounds.
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की जिंदगी में इनकी माँ के अलावा उनके पति भी हैं। विनेश के पति राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रह चुके हैं। दोनों की पहली मुलाकात रेलवे की नौकरी के दौरान हुई थी। दिसंबर 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी।
संन्यास के वक्त भावुक हुई विनेश फोगाट
पूरा भारत देश आज महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के साथ खड़ा है, लेकिन विनेश के लिए यह मुश्किल दौर है। विनेश ने अपनी जिंदगी का जब सबसे बड़ा फैसला लिया तब उन्होंने अपनी माँ को संबोधित किया। ऐसे में सवाल उठता है कि विनेश की जिंदगी में माँ के सिवा और कौन कौन है। उनकी निजी जिंदगी कैसी है? आइये जानते हैं विनेश फोगाट की रोमांटिक लव स्टोरी के बारें में वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं।
विनेश फोगाट की लव स्टोरी
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की शादी नेशनल लेवल के पहलवान सोमवीर राठी से हुई है। हालाँकि दोनों की शादी को एक वक्त हो गया है, लेकिन इस जोड़ी की प्रेम कहानी काफी रोमांटिक है। विनेश और सोमवीर की पहली मुलाकात भारतीय रेलवे में नौकरी के दौरान हुई थी। दोनों ही कुश्ती के शौक़ीन हैं, कुश्ती के प्रति दोनों का प्रेम धीरे धीरे रोमांस में बदलता गया।
अगस्त 2018 में विनेश और सोमवीर की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रही, जब दोनों ही आधिकारिक तौर पर शादी का ऐलान किया। विनेश के 24वें जन्मदिन के मौके पर 25 अगस्त 2018 को सोमवीर और विनेश ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर एक दूसरे को रिंग पहनाई और अपने प्यार का इजहार कर किया।
4 महीने के बाद दिसंबर 2018 में विनेश और सोमवीर ने एक दूसरे से शादी रचा ली। शादी का यह कार्यक्रम विनेश के गृह जिले चरखी दादरी में आयोजित किया गया। शादी के दौरान दिनेश उअर सोमवीर ने सात फेरों के बजाय आठ फेरें लिए।
शादी के दौरान 8 फेरें क्यों लिए सोमवीर और विनेश
इस जोड़ी ने शादी के दौरान आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खेलाओ के नाम पर लिया। विनेश की शादी में गीता और बबीता फोगाट भी शामिल हुई। गीता फोगाट अपनी अपने पति पवन कुमार के साथ शादी के कार्यक्रम में पहुंची। बता दें कि सोमवीर राठी नेशनल लेवल के पहलवान है उन्होंने दो बार नेशनल चैंपियन शिप में गोल्ड मेडल जीत चुकें हैं।
विनेश का परिवार
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के परिवार में उनकी माँ और बहन हैं। विनेश जब 9 वर्ष की थी तभी उनके पिता जी का देहांत हो गया था। विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने उन्हें कुश्ती के दांव पेंच सिखाए और हाथ पकड़ पहलवानी में आगे बढ़ाया। वहीं महावीर फोगाट की खुद चार बेटियां हैं। गीता, बबीता,संगीता और ऋतु के साथ उनका एक भाई दुष्यंत भी है। गीता, बबीता, ऋतु और विनेश ने इंटरनेशनल इवेंट्स में मेडल जीते हैं।