Friday, August 15

Google News Sports Digest Hindi

Arjun Erigesi: भारतीय चेस खिलाड़ी (Arjun Erigesi) ने अमेरिकी दूतावास से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आवश्यक वीजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की थी। वहीं इस टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन, फैबियानो कारूआना, इयान नेपोम्नियाचची और बोरिस गेलफेंड जैसे शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Arjun Erigesi को मिला अमेरिकी वीजा :-

Arjun Erigasi
image source via getty images

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी (Arjun Erigesi) को न्यूयॉर्क में होने वाले विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप के लिए अमेरिका का वीजा मिल गया है। अभी हाल ही में उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए वीजा मिलने में हो रही दिक्कत को लेकर अमेरिका से गुहार लगाई थी। तभी तो अब उनको (Arjun Erigesi) सोमवार को राहत की सांस मिली है। इस बार यह चैंपियनशिप 26 दिसंबर तक खेली जाएगी।

इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज लेंगे हिस्सा :-

इस समय विश्व रैंकिंग में भारतीय चेस खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी (Arjun Erigesi) चौथे स्थान पर है। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी दूतावास से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आवश्यक वीजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की थी।

Chennai Chess Grandmasters: चेन्नई शतरंज ग्रैंडमास्टर्स में अर्जुन एरिगेसी ने अरोनियन से खेला ड्रॉ खेला, वैशाली को मिला पहला अंक
image source via getty images

एरिगेसी के अलावा भी इस चैंपियनशिप में मैग्नस कार्लसन, फैबियानो कारूआना, इयान नेपोम्नियाचची और बोरिस गेलफेंड जैसे शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जबकि इस बार विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने वाले अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में हिकारू नाकामुरा, वेस्ले सो, लेवोन एरोनियन, जेफरी जिओंग, लेइनियर डोमिंग्वेज पेरेज, हंस नीमन और सैम शैंकलैंड हैं।

एरिगेसी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी :-

भारतीय स्टार चेस खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी (Arjun Erigesi) ने वीजा के मुद्दे को उठाने और इस काम में तेजी लाने के लिए भारत स्थित अमेरिका के दूतावास के साथ विदेश मंत्रालय, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ), फिडे और पत्रकारों के साथ शुभचिंतकों को शुक्रिया किया।

chess board
image source via getty images

तभी तो उन्होंने (Arjun Erigesi) अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि, “अब मुझे अमेरिका का वीजा मिल गया है। इसपर मैं काफी अभिभूत हूं और अपनी स्थिति पर इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने से बहुत आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी के साथ हमारे देश को मेरी उपलब्धियों पर गर्व होगा। मैं न्यूयॉर्क आ गया हूं।

इससे पहले अर्जुन एरिगेसी (Arjun Erigesi) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ एआईसीएफ से सोशल मीडिया के जरिये मदद मांगी थी। वहीं एरिगेसी अभी हाल ही में विश्वनाथन आनंद के बाद 2800 की ईएलओ रेटिंग हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। क्यूंकि इस समय वह काफी शानदार लय में है। तभी तो इस बार उन्होंने शतरंज ओलंपियाड में भारत के ऐतिहासिक प्रदर्शन में व्यक्तिगत स्वर्ण के साथ-साथ टीम खिताब भी जीता है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version