इस साल का खेलों इंडिया पैरा गेम्स 2023 (KIPG) खेला जा रहा है। इसकी शुरुआत 10 दिसंबर से हुई, जबकि समापन 17 दिसंबर को होने वाला है। इसका आयोजन दिल्ली के तीन स्टेडियम में होगा। जानकारी के लिए बता दें कि खेलों इंडिया पैरा गेम्स 2023 मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट्स का ये पहला सीजन है। ये भारत सरकार के द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके अलावा भारत सरकार प्रत्येक वर्ष खेलों इंडिया यूथ गेम्स का भी आयोजन करती है। गौरतलब है कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स भी इसी तर्ज पर कराया जा रहा है।
KIPG से युवाओं को मिलेगा फायदा
KIPG के आयोजन से माना जा रहा है कि भारत के युवाओं खेलों के सभी प्रारूपों के मंच पर आने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इन खेलों के आयोजन से भारत ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इसके पीछे का कारण है कि आने वाले समय में भारत ओंलपिक में भी हर खेल में एक मजबूत दावेदारी पेश करेगा।

देशभर के पैरा एथलीट लेंगे हिस्सा
ये खेलों इंडिया पैरा गेम्स 2023 (KIPG) का पहला सीजन है और पहले ही साल भारत सरकार इसका आयोजन बड़े स्तर पर करना चाहती है। इसके अलावा इसमें यंग पैरा एथलीट्स को ज्यादा तवज्जों दी जा रही है। देशभर के सभी यंग पैरा एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक खेलों इंडिया पैरा गेम्स 2023 में देशभर के लगभग 1400 पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी एथलीट भारत के लगभग सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा 32वीं टीम के रूप में स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की होने वाली है। इस इवेंट में कुल सात गेम खेले जाने हैं।
ये भी पढ़ें: ये हैं WWE की खूबसूरत महिला रेसलर्स, किसी भी मामले में नहीं है हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।