Chess: भारत के चेस खिलाडी आर प्रज्ञानानंदा का मुकाबला रोमानिया के चेस खिलाड़ी बोगदान-डैनियल से हुआ। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने सुपरबेट क्लासिक टूर्नामेंट के छठे दौर में रोमानिया के चेस खिलाड़ी बोगदान-डैनियल से ड्रॉ खेला।
इस मुकाबले के ड्रा होते ही अब दोनों खिलाड़ियों के बीच भी अंक बंट गए है। वहीं इस सुपरबेट क्लासिक टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में ईरानी-फ्रांसीसी ग्रैंडमास्टर अलीरेजा फिरोजा ने भी अमेरिका के वेस्लो सो को हरा दिया है।

Chess भारत के दिग्गज चेस खिलाड़ी डी गुकेश ने खेला ड्रा :-
इस सुपरबेट क्लासिक टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में भारत के दिग्गज चेस खिलाड़ी डी गुकेश ने फ्रांस के चेस खिलाड़ी मैक्सिम वाचियर लाग्रेव से अपनी बजी को ड्रा करवाया।

इस सुपरबेट क्लासिक टूर्नामेंट के छठे दौर के मुकाबले में प्रज्ञानानंदा ने जीतने की काफी कोशिश करते हुए कई चाल चली थी। लेकिन वहीं रोमानिया के खिलाड़ी बोगदान-डैनियल ने उनकी हर चाल का डटकर सामना किया। और इस मुकाबले 38 चाल के बाद ड्रा करवाने में कामयाब हुए।
Chess अमेरिका के फैबियानो कारूआना है शीर्ष पर :-

वहीं इस 350,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के महज तीन दौर ही अब बाकी बचे हैं। इस टूर्नामेंट में अमेरिका के फैबियानो कारूआना शीर्ष पर बने हुए है। अमेरिका के फैबियानो कारूआना के इस टूर्नामेंट में अभी तक चार अंक है।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन भारतीय टीम से की मुलाकात