प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन भारतीय टीम से की मुलाकात
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम गुरूवार (04 जुलाई) को वापस अपने देश लौट चुकी है।

PM Narendra Modi Meets T20 World Cup 2024 Champion Team India
भारतीय टीम (Team India) ने बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त किया। ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम गुरुवार (04 जुलाई) को वापस अपने देश लौट चुकी है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनसे मुलाकात की और अपनी खुशियाँ जाहिर की।

बता दें कि, कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय टीम (Team India) ने लगातार दूसरी बार आईसीसी का फाइनल खेला था। हालांकि, घरेलू सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हारने के बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दिया।
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने Team India के सदस्यों से की मुलाकात

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम के अपने देश वापस लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपने आवास पर सभी सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें बधाई भी दी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री भारतीय टीम के सदस्यों से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हारने के बाद भी उन्होंने ड्रेसिंग रूम में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात करके उनका उत्साहवर्धन किया था।

यहाँ देखें वीडियो:
PM @narendramodi hosts the #T20WorldCup winning Indian men's team at his residence. pic.twitter.com/kmKro7mnvX
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 4, 2024
आज शाम 05 बजे से मुंबई में भारतीय टीम करेगी विक्ट्री परेड
बता दें कि, भारतीय टीम गुरूवार (04 जुलाई) को स्पेशल चार्टर प्लेन से दिल्ली पहुंची और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर उनसे मुलाकात की। इसके बाद, भारतीय टीम मुम्बई के लिए रवाना हो चुकी है, जहां वह 05 बजे से मुम्बई के सड़कों पर विक्ट्री परेड करेगी।
कहाँ से कहाँ तक होगा विक्ट्री परेड?
मुम्बई में विक्ट्री परेड को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को अपने X अकॉउंट पर जानकारी दी थी, जिसके अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम गुरुवार को शाम 05 बजे से खुले बस में विक्ट्री परेड करेगी। यह परेड मरीन ड्राइव से शुरू होगा और वानखेड़े स्टेडियम तक जाकर समाप्त होगा। बीसीसीआई ने इस देशवासियों से इस जश्न का भागीदार बनने की अपील भी की है। इसके अलावा, इस परेड का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर होने वाला है।
PM Narendra Modi Meets T20 World Cup 2024 Champion Team India