Chess Olympiad: भारत ने चेस ओलंपियाड 2024 (Chess Olympiad) में इस बार इतिहास रच दिया है। क्यूंकि हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित 45वें शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) में पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में भारत ने स्वर्ण पदक जीता है। यह पहली बार ही हुआ है जब भारत ने किसी एक ही ओलंपियाड में दोनों कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीते है। भारत के स्टार चेस खिलाड़ी डी गुकेश ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। इससे पहले भारत को साल 2022 में कांस्य पदक मिला था।
Chess Olympiad भारतीय पुरुष टीम ने दिखाया अपना जलवा :-
इस बार 45वें चेस ओलंपियाड 2024 (Chess Olympiad) के 10वें राउंड में भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने अमेरिका के खिलाड़ियों को 2.5-1.5 से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा कर लिया है। इस फाइनल राउंड में भारत के डी गुकेश ने फैबियानो कारूआना को हराया था।

तभी तो इस बार ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश ने फैबियानो कारूआना को हराकर पुरुष कैटेगरी में पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वहीं इसके अलावा इस बार के चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम फाइनल तक अपराजित रही है। इसके अलावा भारत के सभी पुरुष खिलाड़ियों का इस बार काफी शानदार प्रदर्शन रहा है।
Chess Olympiad भारतीय महिला टीम ने किया गोल्ड पर कब्जा :-

इस बार 45वें चेस ओलंपियाड 2024 (Chess Olympiad) में भारतीय महिला टीम का भी जलवा देखने को मिला। तभी तो इस बार भारत की महिला चेस खिलाड़ी हरिका द्रोणावली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और कप्तान अभिजीत कुंटे की टीम ने 11वें राउंड में अजरबैजान को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।
Chess Olympiad शुरुआत से ही फॉर्म में दिखी भारतीय टीम :-
इस बार 45वें चेस ओलंपियाड 2024 (Chess Olympiad) में भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। क्यूंकि इस टूर्नामेंट के शुरुआत में लगातार आठ जीत के साथ भारत का प्रदर्शन वाकई में लाजवाब रहा था। इसके बाद फिर भारत को डिफेंडिंग चैंपियन उज्बेकिस्तान ने ड्रा पर रोक दिया था।

इसके बाद फिर अगले राउंड में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त टीम अमेरिका को हराकर इस खिताब पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। तभी तो इस जीत के साथ ही भारत ने साल 2022 ओलंपियाड में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाया। क्यूंकि तब उसने कांय पदक जीता था। इसके अलावा भारत ने साल 2014 के संस्करण में भी कांस्य पदक जीता था।
ये भी पढ़ें :- पढ़ाई- लिखाई के बिना ही इस खेल में बना सकते हैं करियर, जहां खूब होती है पैसों की बारिश
1 Comment
Pingback: Chess Olympiad: शतरंज ओलंपियाड 2024 में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई best hindi sports website