Anush Agrawala: भारत के स्टार घुड़सवार अनुष अग्रवाला ने अपने घोड़े फ्लोरियाना के साथ जुबिलमस्टर्नियर हॉफगेइसमर ओपन के ड्रेसेज स्पर्धा में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। वहीं इससे पहले वह पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। इस बार उन्होंने 69.891 प्रतिशत अंकों के प्रभावशाली स्कोर के साथ छह खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
अनुष अग्रवाला ने जीती ड्रेसेज स्पर्धा :-

भारत के स्टार घुड़सवार अनुष अग्रवाला ने अपने घोड़े फ्लोरियाना के साथ मिलकर जुबिलमस्टर्नियर हॉफगेइसमर ओपन के ड्रेसेज स्पर्धा में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। साल 2024 में हुए पेरिस ओलंपिक में भी वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता में उन्होंने कुल 69.891 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस प्रभावशाली स्कोर के साथ वह छह खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान पर रहे हैं।

इस प्रतियोगिता में बाकी के अन्य प्रतियोगी जर्मनी के थे। इस स्पर्धा में पिया पियोट्रोव्स्की दूसरे स्थान पर रही, जबकि कथरीना हेमर क्रमशः तीसरे स्थान पर रही हैं। इसके अलावा इस जोड़ी के लिए यह जीत ‘एस’ स्तर पर पहली सफलता है। क्यूंकि अग्रवाला और सात साल की उनकी इस मादा घोड़े की यह एकसाथ सिर्फ दूसरी प्रतियोगिता थी।

इस जीत के बाद अग्रवाला ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि, “मैं फ्लोरियाना पर अविश्वसनीय रूप से गर्व महसूस कर रहा हूं। यह उसकी केवल दूसरी ‘एस’ प्रतियोगिता थी। उसने इसे अपनी उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्वता से संभाला था।” इसके बाद फिर उन्होंने कहा कि, “यहां पर सफलता हासिल करना हम दोनों के लिए एक खास पल है। क्यूंकि फ्लोरियाना के लिए यह तो बस शुरुआत है। मैं भविष्य को लेकर उत्साहित हूं।”
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।