National Games: नेशनल गेम्स 2025 में अब योगासन और मल्लखंभ की प्रतियोगिता के विजेताओं को पदक भी दिए जाएंगे। क्यूंकि इस बार आईओए ने 28 जनवरी से शुरू हुए नेशनल गेम्स की शुरुआत से पहले इन दोनों ही खेलों को प्रदर्शनी खेलों के रूप में ही वर्गीकृत किया था।

पिछले साल दिसंबर में आईओए ने कहा था कि उत्तराखंड में हो रहे 38वें नेशनल गेम्स (National Games) में कुल 32 मुख्य और चार प्रदर्शनी खेल शामिल किए जाएंगे। तभी तो इस बार के नेशनल गेम्स (National Games) में योगासन, मल्लखंभ, कलारीपयट्टू और राफ्टिंग को शामिल किया गया है। इस समय उत्तराखंड के देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स खेले जा रहे हैं।

इन नेशनल गेम्स (National Games) के बीच में ही अब एक बड़ा फैसला लिया गया है। क्यूंकि अब योगासन और मल्लखंभ सिर्फ प्रदर्शन खेल ही नहीं होंगे। बल्कि इस बार इन दोनों खेलों में पदक भी दिए जाएंगे। यह फैसला आयोजकों के अनुरोध पर लिया गया है। वहीं भारतीय ओलंपिक संघ के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से यह जानकारी दी है।
National Games योगासन और मल्लखंभ में भी मिलेंगे पदक :-

इस बार 38वें नेशनल गेम्स की शुरुआत 28 जनवरी से शुरू हो चुकी है। तब इनके शुरू होने से पहले ही आईओए ने इस बार योगासन और मल्लखंभ दोनों खेलों को प्रदर्शनी खेलों के रूप में वर्गीकृत किया था। क्यूंकि पिछले साल दिसंबर में आईओए ने कहा था कि उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स (National Games) में 32 मुख्य और चार प्रदर्शनी खेल शामिल होंगे।

तभी तो इस बार के नेशनल गेम्स (National Games) में योगासन, मल्लखंभ, कलारीपयट्टू और राफ्टिंग को शामिल किया गया है। लेकिन बुधवार को ही आयोजकों ने एक विज्ञप्ति जारी की है जिसमें योगासन और मल्लखंभ को पदक खेलों के रूप में जोड़ लिया गया है। इससे अब यह साफ हो गया है कि इन नेशनल गेम्स में अब कुल 34 खेलों और दो प्रदर्शनी खेलों में प्रतिस्पर्धा होगी।

जबकि इन 38वें नेशनल गेम्स (National Games) में केरल में उत्पन्न मार्शल आर्ट का एक रूप कलारीपयट्टू और उत्तराखंड के ऋषिकेश में मशहूर राफ्टिंग प्रदर्शनी खेल (गैर-पदक) बने रहेंगे। इस बीच आईओए के एक सूत्र ने कहा है कि हां, इस बार योगासन और मल्लखंभ को आईओए द्वारा पदक खेलों के रूप में पुष्टि कर ली गई है। क्यूंकि मेजबान राज्य को दो खेलों को पदक खेलों के रूप में शामिल करने के अनुरोध करने का अधिकार है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।