Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कार बीते दिन शाम को बेंगलुरु में मालवाहक ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। तब इसके बाद वह (Rahul Dravid) उस ऑटो चालक के साथ काफी बहस करते हुए भी दिखाई दिए।

क्यूंकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं कि यह कोई बड़ी घटना नहीं थी। वहीं इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है। चलिए इस खबर पर एक बार नजर डाल लेते हैं।
Rahul Dravid बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर हुई यह दुर्घटना :-
एक अखबार की खबर के अनुसार यह दुर्घटना बेंगलुरु के एक व्यस्त इलाके कनिंघम रोड पर हुई थी। इस बीच ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं कि यह घटना उस समय हुई थी जब भारत के दिग्गज क्रिकेटर द्रविड़ (Rahul Dravid) इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की तरफ जा रहे थे।
Rahul Dravid’s Car touches a goods auto on Cunningham Road Bengaluru #RahulDravid #Bangalore pic.twitter.com/AH7eA1nc4g
— Spandan Kaniyar ಸ್ಪಂದನ್ ಕಣಿಯಾರ್ (@kaniyar_spandan) February 4, 2025
तब बीती शाम को उस व्यस्त चल रही सड़क पर एक ऑटो चालक ने कथित तौर पर पीछे से अपने ऑटो से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कार को टक्कर मार दी थी। उस समय द्रविड़ (Rahul Dravid) और उस ऑटो चालक के बीच इसको लेकर काफी बहस भी हुई थी। इसके बाद उस घटनास्थल से जाने से पहले द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ऑटो चालक का फोन नंबर भी ले लिया था।
अभी इस दुर्घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है :-
एक अन्य अखबार की रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना शाम 6:30 बजे के आसपास हुई थी। इस बीच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस दुर्घटना के संबंध में अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस समय 52 साल के हो गए है। इसके अलावा अपने समय में वह भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे। क्यूंकि उन्होंने क्रिकेट के खेल के सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 24,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन भारत के लिए बनाए हैं। इसके अलावा उनके (Rahul Dravid) कोच रहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब भी जीता था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।