Ind Vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Ind Vs Eng) के बीच आज 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम (Ind Vs Eng) की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं।

जबकि मेहमान टीम (Ind Vs Eng) की कप्तानी जोस बटलर करते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले अभी हाल ही में भारतीय टीम (Ind Vs Eng) ने टी-20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। तभी तो मेजबान भारतीय टीम अपनी इसी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेगी।
भारतीय टीम का पलड़ा है भारी :-
अभी तक इन दोनों ही देशों के बीच हुए मुकाबलों में भारतीय क्रिकेट टीम (Ind Vs Eng) का पलड़ा काफी भारी रहा है। क्यूंकि भारतीय टीम ने इंग्लैंड (Ind Vs Eng) के खिलाफ अभी तक कुल 107 मुकाबले खेले हैं। इनमें से उन्होंने 58 मुकाबलों में जीता दर्ज की है। जबकि इस दौरान भारतीय टीम को 44 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

इस बीच दोनों के बीच 2 मैच टाई भी रहे हैं। जबकि इस दौरान 3 मुकाबलों का कोई भी परिणाम नहीं निकल पाया। वहीं अपनी धरती पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड (Ind Vs Eng) को 34 वनडे मैचों में हराया है। जबकि उनको इस दौरान केवल 17 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसी हो सकती है आज की भारतीय टीम :-
अभी चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में एक महीने से भी ज्यादा समय बचा हुआ है। तो उससे पहले भारत की आखिरी वनडे सीरीज होने जा रही है। अब ऐसे में भारतीय टीम (Ind Vs Eng) अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ जाएगी। क्यूंकि उन्होंने अभी समाप्त हुई टी-20 सीरीज में 3 विकेट लिए थे। लेकिन अभी टीम में शामिल किए गए स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती बेंच पर नजर आ सकते हैं।

भारत की संभावित एकादश :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
ऐसी होगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :-
भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच से पहले इंग्लैंड की टीम (Ind Vs Eng) ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। तभी तो इस बार उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट साल 2023 के वनडे विश्व कप के बाद 50 ओवर प्रारूप में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं इस बार इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन में युवा जैकब बेथेल को भी जगह मिली है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड की टीम (Ind Vs Eng) के खिलाफ 36 वनडे में खेलते हुए 41.87 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 1,340 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक भी आए हैं। इसके अलावा यहां के मैदान पर उनका बल्ला खूब चलता है।

इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Ind Vs Eng) के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 43.47 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ खेलते हुए कुल 739 रन बनाए हैं। जबकि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 26 मैचों में खेलते हुए 24.41 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 39 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटेसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर :- जोस बटलर और केएल राहुल।
बल्लेबाज :- विराट कोहली, शुभमन गिल (कप्तान), जो रूट और रोहित शर्मा।
ऑलराउंडर्स :- हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) और लियाम लिविंगस्टोन।
गेंदबाज :- अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जोफ्रा आर्चर।
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (Ind Vs Eng) के बीच आज 6 फरवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।