IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs ENG) ने 4-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया था। इसके बाद अब मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs ENG) को रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

इन 3 वनडे मैचों की (IND vs ENG) सीरीज की शुरुआत गुरुवार 6 फरवरी से होने वाली है। इस आगामी सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs ENG) नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला है। चलिए इससे पहले इस मैदान की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और प्रमुख आंकड़ों के बारे में जान लेते हैं।
IND vs ENG इस मैदान पर भारत ने जीते हैं 4 मैच :-
भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs ENG) ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर कुल 6 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए इनमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में जीत मिली है। जबकि इस दौरान खेलते हुए टीम इंडिया को 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम पर केवल एक ही मुकाबला खेला है।

इस मुकाबले में खेलते हुए इंग्लिश टीम (IND vs ENG) को जीत मिली है। हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि इंग्लैंड की टीम ने यह एकमात्र वनडे मैच नीदरलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध खेला था। तब इंग्लैंड की टीम ने इसे 6 विकेट से जीत लिया था। उनका वह मैच साल 2011 के वनडे विश्व कप में खेला गया था।
विदर्भ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट :-
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। क्यूंकि इस मैदान की पिच पर हमें एक समान उछाल देखने को मिलता है। इस पिच की यही बात तो सभी बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है।

इसी कारण से यहां पर खेले जाने वाले पुरुष क्रिकेट मैचों में खेलते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर औसतन 288 रन माना जाता है। वहीं इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने कुल 3 मैच जीते हैं। जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाले टीम ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
मैच वाले दिन कैसा रहेगा नागपुर का मौसम :-

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम के बीच पहला मुकाबला डे-नाइट के रूप में खेला जाने वाला है। तभी तो यह पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला रत तक खेला जाएगा। भारतीय मौसम के अनुसार 6 फरवरी को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इसके अलावा इस दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।
विदर्भ स्टेडियम में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन :-
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मैदान पर भारत (IND vs ENG) के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने यहां पर कुल 5 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 5 पारियों में 81.25 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 325 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी आए हैं।

उनके अलावा भारतीय टीम (IND vs ENG) के कप्तान रोहित शर्मा ने भी यहां पर 3 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 3 पारियों में 68.00 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 204 रन बनाए हैं। जबकि टीम इंडिया (IND vs ENG) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने यहां पर 4 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं। वहीं अक्षर पटेल ने भी इस मैदान पर इकलौते वनडे मैच में खेलते हुए 3 विकेट लिए थे।
भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे) :-
1 :- भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI : 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
2 :- भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI : 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
3 :- भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI : 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन :- फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स, आदिल रशीद, गस एटकिंसन/साकिब महमूद और मार्क वुड.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का फुल स्क्वाड :- जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।