Haryana Steelers Open Trials 2025: प्रो कबड्डी लीग 2024 (PKL 11) की चैंपियन टीम हरियाणा स्टीलर्स ने नई और युवा प्रतिभाओं को मौका देने के लिए ओपन ट्रायल का आयोजन किया है। इस ट्रायल के जरिए युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे वे प्रोफेशनल कबड्डी में अपना करियर बना सकते हैं।
हरियाणा स्टीलर्स ने हमेशा से ही खेल को बढ़ावा देने और स्थानीय खिलाड़ियों को अवसर देने की दिशा में कार्य किया है और यह ट्रायल भी उसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
JSW स्पोर्ट्स के COO दिव्यांशु सिंह ने इस मौके पर कहा, “हम चाहते हैं कि कबड्डी में उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को उचित अवसर मिले। आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े स्तर पर चयन प्रक्रिया केवल बंद दरवाजों के पीछे होती है, लेकिन हमने इसे पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया है, ताकि हर योग्य खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। हमारी कोशिश है कि हम कबड्डी को और अधिक पॉपुलर बनाएं और एक मजबूत स्पोर्ट्स कम्युनिटी का निर्माण करें।”
PKL 11 में अपना जलवा बिखेरते हुए खिताब जीतने वाली हरियाणा स्टीलर्स की यह पहल यह दिखाती है कि टीम सिर्फ अपनी जीत पर ध्यान नहीं दे रही, बल्कि खेल को आगे बढ़ाने और नई प्रतिभाओं को तलाशने के लिए भी काम कर रही है।
हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने भी इस ट्रायल को लेकर अपनी उत्सुकता जताई। उन्होंने कहा, “हम पूरे देश से आने वाले युवा और होनहार खिलाड़ियों से मिलने और उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह ओपन ट्रायल उन खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मौका है, जो अपने खेल को प्रोफेशनल स्तर तक ले जाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य ऐसी टीम तैयार करना है जो लगातार नए रिकॉर्ड बनाए और आगे बढ़े।”
Haryana Steelers Open Trials 2025: युवा कबड्डी खिलाड़ियों के लिए पहला महत्वपूर्ण कदम
यह ओपन ट्रायल उन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए पहला महत्वपूर्ण कदम होगा, जो प्रोफेशनल कबड्डी में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। हरियाणा स्टीलर्स की यह पहल कबड्डी के विकास और स्थानीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस ट्रायल से कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रो कबड्डी के स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। हरियाणा, जो पहले से ही कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है, इस ट्रायल के जरिए और भी नए सितारों को जन्म देगा।
कब और कहाँ होगा हरियाणा स्टीलर्स का ओपन ट्रायल?
Mark the date 🗓️
Note the time 🕣We will see you there soon! 💙#HaqqSeHaryanvi #NonStopHaryanvi #DhaakadBoys pic.twitter.com/Gz5izPLJrP
— Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) January 30, 2025
हरियाणा स्टीलर्स का ओपन ट्रायल 8 फरवरी 2025 को हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU), हिसार के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित होगा। इसकी शुरुआत सुबह 8:30 बजे होगी। यदि आप भी कबड्डी में अपना करियर बनाना चाहते हैं और अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाना चाहते हैं, तो इस ट्रायल में जरूर भाग लें!
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।