National Para Athletics Championship आज से चेन्नई में शुरू हो रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख एथलीटों में सुमित अंतिल (भाला फेंक), मनोज सबापति (व्हीलचेयर रेसिंग), मनोज सिंगराज (गोला फेंक), मरियप्पन थंगावेलु (ऊंची कूद), मुथु राजा (गोला फेंक), होकाटो सेमा (गोला फेंक), नवदीप सिंह (भाला फेंक), और योगेश कथुनिया (चक्का फेंक) शामिल हैं।

इसमें भारत के लगभग 1,500 पैरा एथलीट आज से चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेली जाने वाली 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिताब के लिए अपनी चुनौती पेश करते हुए दिखाई देने वाले हैं। वहीं चेन्नई पहली बार ही इस चैंपियनशिप की मेजबानी करने वाला है।

तभी तो इसमें कुल 30 टीमों के रिकॉर्ड 1,476 पैरा एथलीट भाग लेने वाले हैं। ये सभी पैरा एथलीट कुल 155 स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे। जिसके चलते हुए अब यह भारत के सबसे बड़े पैरा एथलेटिक्स आयोजनों में से एक भी होने वाला है।
पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल भी लेंगे हिस्सा :- इस राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाले प्रमुख एथलीटों में सुमित अंतिल (भाला फेंक), मनोज सबापति (व्हीलचेयर रेसिंग), मनोज सिंगराज (गोला फेंक), मरियप्पन थंगावेलु (ऊंची कूद), मुथु राजा (गोला फेंक), होकाटो सेमा (गोला फेंक), नवदीप सिंह (भाला फेंक), और योगेश कथुनिया (चक्का फेंक) शामिल हैं।

यह प्रतियोगिता तमिलनाडु सरकार द्वारा समर्थित है और उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन राज्य के खेल मंत्री भी हैं। इसके बाद भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झझारिया ने कहा है कि, “हमें पूरा विश्वास है कि चेन्नई में होने वाली यह चैंपियनशिप भारत में पैरा एथलेटिक प्रतियोगिताओं के लिए नए मानक स्थापित करेगी।

इस प्रतियोगिता में 155 स्पर्धा खेली जाने वाली हैं। इनमें भारत से कुल 1,476 पैरा एथलीट भाग लेने वाले हैं। तभी तो इन सभी पैरा एथलीट की मौजूदगी में यह टूर्नामेंट देश में पैरा खेलों के तेजी से विकास और बढ़ती प्रतिस्पर्धा को भी दर्शाता है। इसमें हम विश्व स्तरीय सुविधाओं और समावेशिता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ भारतीय पैरा एथलेटिक्स के लिए एक नए युग के साक्षी बन रहे हैं।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।