Friday, August 15

Javelin Tournament 2025: 24 मई से बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवलिन टूर्नामेंट शुरू हो रहा है, जहां दुनिया के टॉप 12 जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेंगे। इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में पांच भारतीय एथलीट्स भी शामिल होंगे, जिनमें खुद नीरज चोपड़ा भी मैदान में उतरेंगे। यह टूर्नामेंट अब केवल भारतीय नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल का जैवलिन करंट सेंटर बनने जा रहा है।

नीरज से लेकर किशोर जेना तक लेंगे हिस्सा

Kishore Kumar Jena
Kishore Kumar Jena/Getty Images

नीरज चोपड़ा के साथ-साथ भारत के चार और शानदार भालाफेंक खिलाड़ी टूर्नामेंट में उतरेंगे, किशोर जेना, जिन्होंने एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था, सचिन यादव, रोहित यादव और साहिल सिलवाल। ये सभी खिलाड़ी ना सिर्फ घरेलू फैंस के लिए रोमांच लाएंगे, बल्कि इंटरनेशनल एथलीट्स के बीच भारत का लोहा भी मनवाएंगे।

‘A कैटेगरी’ का दर्जा, वर्ल्ड एथलेटिक्स की मान्यता

इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ‘A’ कैटेगरी का दर्जा दिया है, यानी ये इवेंट वर्ल्ड रैंकिंग और इंटरनेशनल क्वालिफिकेशन पॉइंट्स के लिए भी अहम रहेगा। भारत जैसे देश में ऐसा आयोजन पहली बार देखने को मिलेगा, जो भविष्य में और भी बड़े इवेंट्स की राह बना सकता है।

विदेशी खिलाड़ियों की धमाकेदार एंट्री

टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट किसी वर्ल्ड चैंपियनशिप से कम नहीं। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2 बार के वर्ल्ड चैंप, 93.07m), जर्मनी के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट थॉमस रोहलर (93.90m), और कीनिया के जूलियस येगो (2015 वर्ल्ड चैंप, 92.72m) जैसे दिग्गज इस मेगा इवेंट का हिस्सा होंगे।

इसके अलावा अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन (87.76m, इस सीज़न के टॉप थ्रोअर), जापान के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट जेनकी डीन (84.28m), श्रीलंका के रुमेश पथिरेज (85.45m) और ब्राजील के लुईस मौरिसियो दा सिल्वा (85.91m) भी भाले से आग बरसाने के लिए तैयार हैं।

नीरज और JSW स्पोर्ट्स की मेजबानी

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra/Getty Images

इस टूर्नामेंट का आयोजन नीरज चोपड़ा और JSW Sports के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और वर्ल्ड एथलेटिक्स की भी अहम भूमिका है। भारत में पहली बार जैवलिन थ्रो को इस स्तर पर प्रमोट किया जा रहा है, जहां खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल का माहौल महसूस करेंगे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version