Thursday, January 22

Neeraj Chopra Meet PM Modi: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने बीते दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की है। वहीं इसी साल भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी से शादी की थी।

इसके बाद से वह अभी फिलहाल ब्रेक पर चल रहे हैं। इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर नीरज के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि, “नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर के साथ आज मैंने सात, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की है। इस दौरान हमने खेल सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की है।”

साल 2025 में नीरज का प्रदर्शन रहा मिला-जुला :-

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा साल 2025 में आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करने में सफल रहे हैं। इसके बावजूद भी वह इस साल विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाए थे। इस साल उन्होंने दोहा डायमंड लीग में भाला फेंक में मानक माने जाने वाले 90 मीटर की दूरी तय की थी।

Neeraj Chopra Meet PM Modi
Neeraj Chopra Meet PM Modi

तब भारतीय स्टार एथलीट ने अपना भाला 90.23 मीटर तक फेंका और ऐसा करने वाले एशिया के तीसरे और कुल मिलाकर 25वें खिलाड़ी बन गए थे। इसके अलावा वह इसी साल टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पदक जीतने में नाकाम रहे थे। तब उनको वहां पाए केवल निराशा ही हाथ लगी थी।

साल 2025 में नीरज ने जीते तीन बड़े खिताब :-

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने इस साल पेरिस डायमंड लीग, गोल्डन स्पाइक मीट और एनसी क्लासिक के रूप में तीन बड़े खिताब भी जीते हैं। वहीं इस साल उन्होंने अपने घरेलू दर्शकों और परिवार के सदस्यों के सामने एनसी क्लासिक के रूप में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अपना सपना भी साकार किया था।

neeraj chopra
neeraj chopra

इसके अलावा भारत के इस स्टार एथलीट को हालांकि डायमंड लीग फाइनल में निराशा हाथ लगी और वह जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा साल 2025 में सबसे अप्रत्याशित परिणाम सितंबर में टोक्यो विश्व चैंपियनशिप में देखने को मिला था। क्यूंकि उस समय इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा केवल 84.03 मीटर ही भाला फेंक सके और कुल मिलाकर आठवें स्थान पर रहे थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version