पाकिस्तान से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, वहां स्टार स्नूकर प्लेयर माजिद अली द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियाई अंडर-21 टूर्नामेंट के सिल्वर मेडलिस्ट माजिद अली ने गुरुवार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में अपने घर पर इतना बड़ा कदम उठा लिया। पाकिस्तानी पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय माजिद पहले से ही तनाव के शिकार थे।
माजिद ने लकड़ी काटने वाली मशीन से आत्महत्या कर ली। गौरतलब है कि माजिद ने अपने देश पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा वो नेशनल सर्किट में शीर्ष लेवल के खिलाड़ी भी थे। माजिद की आत्महत्या के बारे में जब उनके भाई उमर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो बचपन से ही डिप्रेशन की समस्या से पीड़ित थे। एक बार फिर से माजिद बीते दिनों से तनाव से जूझ रहे थे।

इसके बाद उमर ने बताया कि माजिद की आत्महत्या के बारे में उनके परिवार के कभी सोचा ना था। यह उनके लिए डरावनी स्थिति है। माजिद की आत्महत्या पर पाकिस्तान बिलियर्ड्स और स्नूकर के अध्यक्ष आलमगीर शेख ने कहा कि माजिद की मौत से पूरा समुदाय दुखी है। माजिद में प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी। वह युवा खिलाड़ी उर्जा से भरपूर था। हमें उनसे पाकिस्तान का नाम रोशन करने की उम्मीद थी। माजिद के पास किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी नहीं थी।