R Vaishali: विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप के महिला वर्ग में भारत की आर वैशाली (R Vaishali) ने कांस्य पदक जीत लिया है। तभी तो भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर. वैशाली (R Vaishali) के लिए साल 2024 का अंत काफी यादगार बन गया है। उन्होंने महिलाओं की विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

भारत की आर वैशाली (R Vaishali) ने विश्व ब्लिट्ज चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया है। तभी तो यह भारत के शतरंज खिलाड़ियों के एक और मजबूत प्रदर्शन का परिणाम है। वहीं इससे पहले भारत की दिग्गज चेस खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने रैपिड स्पर्धा में खिताब जीता था। भारत की महिला चेस खिलाड़ी वैशाली ने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में चीन की झू जिनर को हराया था।

लेकिन इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चीन की ही जू वेनजुन से वह (R Vaishali) मुकाबला हार गई थी। इसके बाद चीन की यह खिलाड़ी बाद में जाकर टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में वैशाली ने झू जिनर को 2.5-1.5 से मात दी। इसके बाद वह सेमीफाइनल में जू वेनजुन के खिलाफ 0.5-2.5 से हार गई। तब इसके बाद जू वेनजुन ने फाइनल में अपनी साथी खिलाड़ी लेई टिंगजी को 3.5-2.5 से हराकर खिताब जीत लिया।
विश्वनाथन आनंद ने की R Vaishali की तारीफ :-
पांच बार के विश्व चैंपियन और अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद ने वैशाली (R Vaishali) को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उनका साल का समापन करने का एक शानदार तरीका है।

इसके आगे आनंद ने कहा, “वैशाली को कांस्य पदक जीतने की बधाई। वहीं यह उनकी (R Vaishali) मेहनत और प्रतिभा का नतीजा है। इसके अलावा वेस्टब्रिज आनंद चेस अकादमी की हमारी मेंटी ने हमें गर्व महसूस कराया है।”
आनंद ने की कोनेरू हम्पी की भी सराहना :-
विश्वनाथन आनंद ने भारतीय दिग्गज कोनेरू हम्पी की भी सराहना की। इसके आगे आनंद ने कहा है कि, “साल 2024 को खत्म करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। उन्होंने आगे कहा हमें गर्व है कि हमारे पास एक विश्व चैंपियन (हम्पी) और एक कांस्य पदक विजेता (वैशाली) हैं।”

इसके अलावा मालूम हो कि प्रतियोगिता के महिला वर्ग में चीन की जू वेनजुन और लेई टिंगजी ने फाइनल में जगह बनाई। तब चीन की चेस खिलाड़ी जू ने अपनी बेहतरीन रणनीति से खेलते हुए इस खिताब को जीता। इसके अलावा इस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में कार्लसन और नेपोम्नियाच्ची का मुकाबला काफी रोमांचक रहा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।