Who is Veer Mahan: Tilak On The Forehead, A Staunch Devotee Of Shiva, Who Is The Dreaded WWE Wrestler Veer Mahan
भारत के खूंखार WWE रेसलिंग स्टार रिंकू सिंह शुक्रवार 20 सितंबर को भोलेबाबा की नगरी पहुंचे। इस दौरान रिंकू सिंह राजपूत अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वो झाड़ फूक भी कराते हुए दिखे। काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद रिंकू सिंह अपने प्रशंसकों के साथ लंका गेट पर पहुंचे जहां पर उन्होंने कचौड़ी का भरपूर आनंद लिया और बनारस की मशहूर पहलवान लस्सी की दुकान पर लस्सी का भी स्वाद चखा। इस दौरान वहां पर मौजूद उनके समर्थकों ने उनके साथ सेल्फी ली और उनके साथ एंजॉय करते हुए भी नजर आए।
डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में इन दिनों भारतीय पहलवानों की धूम है कुछ साल पहले तक द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा ने विश्व चैंपियन का टाइटल अपने नाम किया था उनके बाद जिंदल महल ने भी यह कारनामा किया और अब माना जा रहा है कि आने वाले समय में रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान वर्ल्ड चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत का यह खूंखार रेसलर कौन है।
कौन हैं रिंकू सिंह राजपूत

रिंकू सिंह राजपूत का जन्म 8 अगस्त 1988 को उत्तर प्रदेश भदोही के एक छोटे से शहर गोपीगंज (होलपुर) में हुआ था। वह एक भारतीय पेशेवर पहलवान और पूर्व पेशेवर बेस फल खिलाड़ी हैं उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई में उनके कार्यकाल के लिए भी जाना जाता है जहां पर उन्होंने रिंग में कई बड़े-बड़े रेसलर को चित किया है। रिंकू सिंह राजपूत को रिंग में वीर महान या केवल वीर के नाम से जाना जाता है।
वीर महान उर्फ रिंकू सिंह राजपूत डब्ल्यू डब्ल्यू में इस तरह छा गए हैं कि अब इस नाम से कोई भी अनजान नहीं रह गया है भीम का शरीर वाले रिंकू सिंह की दहाड़ से रिंग में खड़े विरोधी के पसीने छूट जाते हैं भारत के इस लाल ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी ताकत का लोहा इस तरह बनवाया कि आज माना जा रहा है कि आने वाले समय में वह भी द ग्रेट खली और जिंदर महल के बाद वर्ल्ड चैंपियनशि बनने वाले रेसलर होंगे।
ब्रॉक लेसनर और रोमन रेंस को दे चुके हैं चुनौती

वीर महान वे के में रोस्टर राम में शामिल हो चुके भारतीय रेसलर है उन्हें रो के कई स्क्रिप्ट में देखा गया है इसके अलावा वीर महान ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के खतरनाक रेसलर ब्रॉक लेसनर और रोमन रेंस जैसे सूरमाओं को भी ललकार है लेकिन वीर महान का उनके साथ अब तक कोई मैच ड्राफ्ट नहीं हुआ है।
भारतीय वेशभूषा में आते हैं नजर
रिंकू सिंह डब्ल्यू डब्ल्यू के रिंग में भारतीय पोशाक में नजर आते हैं माथे पर त्रिपुंड और भुज में रुद्राक्ष पहनें वीर महान जब गरजते हैं तो सामने वाला पहलवान शिहर उठता है। वीर महान को उनका देसी लुक उन्हें सबसे अलग बनाती है।
UP के रविदास नगर जिले से हैं वीर महान
वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रविदास नगर जिले के रहने वाले हैं। संत रविदास नगर के एक छोटे से गांव गोपीगंज फूलपुर में उनका जन्म 8 अगस्त 1988 को हुआ था, रिंकू सिंह के पिता एक ट्रक ड्राइवर है और रिंकू सिंह कल 9 भाई बहन है।
इन्होंने शुरुआत में बेसबॉल को अपना करियर बनाया और उसके लिए प्रयागराज मे स्थित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बेसबॉल की ट्रेनिंग पूरी की और बाद में वह अमेरिका कई बेसबॉल टीम से जुड़े रहे और उन्होंने वहां पर कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाएं। समय के साथ उन्होंने अपने करियर में बदलाव करते हुए साल 2021 मे डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ रुख किया और मौजूदा वक्त उन्होंने अपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी अलग पहचान बनाई है।
बचपन से था पहलवानी का शौक
रिंकू सिंह को बचपन से ही पहलवानी का बड़ा शौक था स्कूल के दिनों के वह हर खेल में हिस्सा लेते थे और उनको वहां पर बड़ा मजा आता था। वह जैवलिन थ्रोअर भी रहे हैं उन्होंने जैवलिन थ्रो में जूनियर नेशनल में मेडल अभी अपने नाम किया है इसके बाद वह बेसबॉल के प्लेयर भी बने और अमेरिका में कई अलग-अलग टीमों से वह जुड़े रहे और बाद में साल 2018 में रिंकू ने वीर महान के नाम से डब्ल्यूडब्ल्यूई में एंट्री मारी, WWE की रिंग में रिंकू सिंह ने कई योद्धाओं को चित किया है और अपने नाम का लोहा बनवाया है।
द इंडस शेर नाम से बनाई थी टैग टीम
वे में उन्होंने सौरव गुर्जर के साथ मिलकर द इंडस शेर नाम से एक टैग टीम बनाई थी सौरभ और रिंकू की टीम ने डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी इवेंट में हिस्सा लिया और बाद में द इंडस शहर में जिंदर महल और साइन की भी उनके साथ जुड़ गए उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर दुनिया में अपना नाम बनाया।

कैसे पड़ा नाम वीर महान
सौरभ, रिंकू, जिंदर और शंकी ने मिलकर लगातार 12 मुकाबले जीते हालांकि इन टीम ज्यादा दिनों तक एक साथ नहीं नजर आ सके और साल 2021 में सब अलग हो गए इसके बाद वीर महान का रो के साथ करार हुआ और रो में ही रिंकू सिंह का नाम वीर महान पड़ा उन्होंने इस दौरान कई सूरमाओं को रिंग में धूल चटाई है।
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट, नंबर वन टीम का नाम कर देगी हैरान

