R Praggnanandhaa: क्लासिकल चेस में भारत के आर. प्रज्ञाननंदा ने मैग्नस कार्लसन को हराकर पीछे छोड़ दिया है। इस टूर्नामेंट में कारूआना दूसरे स्थान पर है। इस 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर ने ओपन स्टेंडिंग के ओपन सेक्शन में एकमात्र बढ़त बनाई है। वहीं महिलाओं के तीसरे राउंड के बाद वैशाली ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।