आप में से बहुत लोगों को ये तो पता होगा कि रे मिस्टीरियो के फिनिशिंग मूव को 619 कहा जाता है, लेकिन ये बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसके पीछे की वजह क्या है? दरअसल, सैन डिएगो में जन्में रे मिस्टीरियो का एरिया कोड 619 था और इसी वजह से उनका फिनिशिंग मूव को 619 के नाम से जाना जाता है।