Alize Cornet Retirement: फ्रांस की शीर्ष महिला खिलाड़ी एलाइज कार्नेट को फ्रेंच ओपन के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है। एलाइज कार्नेट के नाम लगातार 69 ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भाग लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इस मैच में एलाइज कार्नेट को झेंग क्विनवेन ने हराकर बाहर का रस्ता दिखाया। वहीं फ्रेंच ओपन के इस मैच में हारने के बाद ही एलाइज कार्नेट ने अब टेनिस से सन्यास का ऐलान कर दिया है।
इस मैच में एलाइज कार्नेट को सातवीं वरीयता प्राप्त झेंग क्विनवेन ने सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हरा दिया। वहीं हम आपको बताना चाहते है कि इस बार फ्रांस की 34 वर्षीय खिलाड़ी एलाइज कार्नेट को फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था। इस टूर्नामेंट से पहले ही कॉर्नेट ने यह घोषणा कर दी थी कि यह टूनामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट है।
फ्रेंच ओपन मेंआज जब एलाइज कार्नेट का मैच हो गया तो वहां पर एक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में फ्रांसीसी टेनिस महासंघ के अध्यक्ष गाइल्स मोरेटन और फ्रेंच टूर्नामेंट निदेशक एमेली मौरेस्मो ने भी भाग लिया। इस समारोह में एलाइज कार्नेट ने अपने परिवार और फ्रांस के प्रशंसकों का धन्यवाद किया। इस समारोह में उन्होंने कहा कि “आप सभी लोगों ने मुझे काफी प्यार दिया है और हर समय मेरा होंसला बढ़ाया है।
अब मुझे यह मानना काफी मुश्किल हो रहा है कि ये मेरा आखिरी टूर्नामेंट है।” वहीं इस फ़्रांसिसी महिला खिलाड़ी के नाम लगातार 69 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। कार्नेट ने साल 2007 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन से लेकर इस साल के फ्रेंच ओपन में अब तक हर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भाग लिया है। लेकिन इन सभी टूर्नामेंट में खेलते हुए कार्नेट कभी भी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ी है।
फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में एलाइज कार्नेट अपना पहला एकल मुकाबला हार गई है। इस टूर्नामेंट में हारने के बाद ही कार्नेट ने टेनिस से सन्यास का ऐलान भी कर दिया।लेकिन कार्नेट टेनिस को अलविदा करने से पहले अभी इस टूर्नामेंट में महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा में भी भाग लेंगी। कार्नेट लगभग 20 साल तक एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के रूप में खेली है। तभी तो पेरिस में बारिश आने के बाद उनको फिलिप चैट्रियर कोर्ट की छत के नीचे अपना मैच खेलना पड़ा।
फ्रेंच ओपन के इस मैच में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया। इस मैच में कार्नेट का मुकाबला ऑस्ट्रेलियन ओपन की उप-विजेता झेंग क्विनवेन से हुआ। इस मैच में कार्नेट अपना पहला सेट आसानी से हार गई और अगले सेट में भी जल्द ही अपनी विपक्षी खिलाड़ी से पिछड़ गई। तभी तो जैसे ही मैच में कार्नेट हारी तो झेंग ने उनको अपने गले से लगा लिया।
एलाइज कार्नेट जैसे ही अपना मुकाबला हारी तो वहां पर स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर अपने देश की इस खिलाडी के लिए तालियां बजाना शुरू कर दिया। क्यूंकि उनको पता था कि उनकी इस स्टार खिलाड़ी का यह आखिरी टूर्नामेंट है। और उनको आने वाले समय के लिए अभी से शुभकामनाएं देने लगे। वहीं अब झेंग क्विनवेन का अगला मुकाबला एशलीन क्रूगर या जर्मनी की तमारा कोरपाच से हो सकता है।
ये भी पढ़ें: BCCI के पास हेड कोच के लिए आए हजारों की संख्या में आवेदन