Sunday, July 6

Singapore Open: दुनिया की नंबर 1 भारतीय पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। इस भारतीय पुरुष जोड़ी को डेनमार्क के डेनियल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टरगार्ड ने हराकर बाहर किया है। यह भारतीय जोड़ी पेरिस ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतने की दावेदार मानी जा रही है।

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अभी हाल ही में हुए थाईलैंड ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम किया था। यह भारतीय जोड़ी अपनी से कम रैंक की जोड़ी से हालांकि काफी संघर्ष करते हुए हारी है। भारतीय जोड़ी और डेनमार्क की जोड़ी के बीच यह मुकाबला 47 मिनट तक चला। डेनियल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टरगार्ड ने सात्विक और चिराग की जोड़ी को 22-20 21-18 से हरा दिया।

सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में इस डबल्स मेंस की जोड़ी के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी हार कर बाहर होना पड़ा है। इस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में आकर्षी कश्यप और प्रियांशु राजावत को भी हार का सामना करना पड़ा है। और ये दोनों खिलाड़ी भी अपने – अपने वर्ग में हार कर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप इस वक़्त महिला एकल रैंकिंग में 41वें स्थान पर है। इस टूर्नामेंट में आकर्षी का पहला मुकाबला ही थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवोंग से हुआ। इस मैच में आकर्षी को पोर्नपिचा चोइकेवोंग ने सीधे 21-7, 21-15 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत इस समय पुरुष एकल में 42वें पायदान पर मौजूद है।

प्रियांशु राजावत का पहला मुकाबला हांगकांग के बैडमिंटन खिलाड़ी ली चेउक यियू के साथ हुआ। इस मैच में ली चेउक यियू ने प्रियांशु को सीधे सेटों में 23-21, 21-19 से हराकर बाहर कर दिया। वहीं भारत की महिला युगल जोड़ी को भी आज इस टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है। इस महिला युगल मैच में भारत की रुतुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी को चीनी ताइपे की चांग चिंग हुई और यांग चिंग तुन की जोड़ी ने हरा दिया।

इस महिला युगल मैच में चांग चिंग हुई और यांग चिंग तुन की जोड़ी ने रुतुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी को सीधे 21-12, 12 -21, 21-13 से हरा दिया। इस तरह से भारतीय महिला युगल जोड़ी का सफर यहीं पर समाप्त हो गया। सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल मैच में भी भारतीय जोड़ी को हांगकांग की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा है।

इस मिश्रित युगल बैडमिंटन टीम में असित सूर्या और अमृता प्रथमेश भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वहीं इस मिश्रित युगल मैच में ली चून हेई रेजिनाल्ड और एनजी त्ज याउ ने असित सूर्या और अमृता प्रथमेश की जोड़ी को सीधे 21-8, 21-17 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं इस टूर्नामेंट में बुधवार के मैचों की बात करे तो आज इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जैसे शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का मैच है।

ये भी पढ़ें: Liv Morgan ने Dominik Mysterio को किया किस, ये रही इसकी वजह

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version