ATP Finals: एटीपी फाइनल्स में फ्रिट्ज को हराकर शीर्ष वरीय सिनर की लगातार दूसरी जीत, बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी हारी
ATP Finals: एटीपी फाइनल्स में फ्रिट्ज को हराकर शीर्ष वरीय यानिक सिनर ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। जबकि भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
ATP Finals: एटीपी फाइनल्स में फ्रिट्ज को हराकर शीर्ष वरीय यानिक सिनर ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। जबकि भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। शीर्ष वरीयता प्राप्त इटली के यानिक सिनर ने एटीपी फाइनल्स (ATP Finals) में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
वहीं इससे पहले भी इसी साल यूएस ओपन फाइनल में भी इन दोनों के बीच मुकाबला खेला गया था। तभी भी सिनर ने फ्रिट्ज को हराया था। वहीं दुनिया के शीर्ष आठ खिलाडि़यों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में अपने घरेलु दर्शकों के बीच (ATP Finals) खेलते हुए सिनर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इससे पहले सिनर ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर को हराया था।
ATP Finals घर पर खेलकर खुश है सिनर :-
इस मुकाबले में खेलते हुए पहले सेट में सिनर ने लंबी सर्विस से इस गेम को बचाया। इसके बाद फिर (ATP Finals) बड़ा फोरहैंड लगाते हुए फ्रिट्ज की सर्विस को तोड़कर इस पहले सेट को जीत कर अपने नाम किया। सिनर ने भी माना कि अपने घरेलु दर्शकों के बीच (ATP Finals) खेलने से उनको काफी मदद मिली। इस बीच उन्होंने कहा कि, “यह क्षण मेरी लिए काफी अद्भुत है।
क्यूंकि मुझे हमेशा से अपने घरेलु दर्शकों के बीच खेलना काफी अच्छा लगा है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको सभी प्रशंसक प्यार करते हैं और आपका समर्थन करते हैं तो यह आपके लिए एक बहुत बड़ी सहायता होती है। इसके अलावा (ATP Finals) अब पिछले पांच टूर्नामेंट में सिनर की जीत-हार का रिकॉर्ड 23-1 हो गया है। लेकिन इस मुकाबले में फ्रिट्ज ने भी काफी कड़ा संघर्ष किया था।
इसके बाद अब सिनर डेनियल मेदवेदेव से भिड़ेंगे। वहीं मेदवेदेव ने अपनी पहली हार से उबरते हुए एलेक्स डि मिनौर को 6-2, 6-4 से हराया था। इसके अलावा अब उनका फ्रिट्ज का मुकाबाल डि मिनौर से होगा। इसके अलावा (ATP Finals) सिनर डोप पॉजिटिव घोषित किए जाने के बाद पहली बार घर में खेल रहे हैं। क्यूंकि उनको आरोपों से बरी किए जाने के बाद वाडा ने अपील कर रखी है। जिस पर अगले वर्ष के शुरू में फैसला आने की उम्मीद है।
बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी की दूसरी हार :-
दुनिया की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन का एटीपी फाइनल्स (ATP Finals) में निराशाजनक प्रदर्शन का क्रम अभी जारी है। क्यूंकि अब इस जोड़ी को (ATP Finals) टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस दूसरे मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी अल सल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मैट पेविच ने बोपन्ना-एबडेन को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हरा दिया।
वहीं इस दूसरे मुकाबले में खेलते हुए छठी वरीयता प्राप्त इस बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने महत्वपूर्ण मौकों पर अपनी सर्विस को गवांया। इस मुकाबले के (ATP Finals) पहले सेट में बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी को 6-5 के स्कोर पर सर्विस गंवाना काफी महंगा पड़ा। वहीं इसके अलावा दूसरे सेट में भी दोनों 2-4 से पिछड़े थे। इसके बाद इन दोनों ने सर्विस ब्रेक कर स्कोर 3-4 कर किया था। लेकिन अगली सर्विस तुड़वाकर भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने इस मैच को ही गंवा दिया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।