Monday, July 7

China Open 2024: इस बार स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और जानिक सिनर के बीच चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट (China Open 2024) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। चीन ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिनर ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन के बू युचाओकेते को हरा दिया है। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अल्कारेज ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है।

image source : X

अपने (China Open 2024) सेमीफाइनल मुकाबले में सिनर ने पुरुष सिंगल्स वर्ग में युचाओकेते को 6-3, 7-6 से हराया है जबकि एक अन्य (China Open 2024) सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने रूसी प्रतिद्वंद्वी सिनर को 7-5, 6-3 से हराया है।

China Open 2024 महिला वर्ग में पाउला बाडोसा ने जीता मुकाबला :-

इस बार महिला वर्ग में पाउला बाडोसा ने जेसिका पेगुला को 6-4, 6-0 से हराकर डब्ल्यूटीए 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले में शुरुआती सेट में 1-3 से पिछड़ने के बाद दुनिया की पूर्व नंबर दो खिलाड़ी बाडोसा ने वापसी करते हुए तीसरे नंबर की खिलाड़ी पेगुला को हरा दिया।

image source : X

पाउला बाडोसा अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की 35 वर्षीय झांग शुआई से भिड़ने वाली है जिन्होंने पोलैंड की मैग्डेलेना फ्रेच को 6-4, 6-2 से हराया था। वहीं अभी रैंकिंग में 595वें स्थान की खिलाड़ी झांग ने लगातार 24 मैच हारने के बाद चीन ओपन में प्रवेश किया था। लेकिन उन्होंने इस हफ्ते खेले चार मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया है।

image source : X

इसके अलावा 115वें नंबर की यूक्रेन की यूलिया स्टारोडुबत्सेवा ने भी 14वीं रैंकिंग वाली अन्ना कालिन्स्काया को 7-5, 6-0 से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। अब इसके बाद यूलिया क्वार्टर फाइनल में चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका और छठी रैंकिंग वाली कोको गॉफ के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version